6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Management Tips बेहतरीन प्रबंधन के लिए इन तरीकों से चुन सकते हैं बेहतरीन टीम

Management Tips एक एंटरप्रेन्योर की सफलता में उसकी टीम अहम योगदान देती है। अकेला एंटरप्रेन्योर कभी सफलता हासिल नहीं कर सकता। यह उसकी...

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Mar 25, 2018

management mantra

management mantra

Management Tips एक एंटरप्रेन्योर की सफलता में उसकी टीम अहम योगदान देती है। अकेला एंटरप्रेन्योर कभी सफलता हासिल नहीं कर सकता। यह उसकी और उसकी टीम की संयुक्त मेहनत का नतीजा होता है। अगर आप भी सफलता हासिल करना चाहते हैं तो आपको भी अपने लिए एक बेहतरीन टीम चुननी होगी जो हर स्थिति में आपका साथ दे और आपके बिजनेस को आगे ले जा सके। जानिए, कैसे चुनें बेहतरीन टीम -

सही हायरिंग है जरूरी
जब आप अपना स्टार्टअप शुरू करें और अपनी टीम चुनें, तब आपको सही तरह से हायरिंग करनी बहुत जरूरी है। अगर आप गलत शख्स को हायर कर लेंगे तो आपको शुरुआती दौर में ही विफलता का सामना करना पड़ सकता है। अत: जब भी हायरिंग प्रक्रिया शुरू करें, तब सोच-समझकर लोगों को हायर करें। हायरिंग के वक्त सबसे पहले यह तय करें कि आपको अपनी कंपनी में किस तरह के लोगों की जरूरत है और आप उनसे क्या करवाना चाहते हैं।

बहुत बड़ी टीम न रखें
अपनी कंपनी के लिए हायरिंग करते वक्त यह हमेशा याद रखें कि बहुत ज्यादा बड़ी टीम न बनाएं। जितनी बड़ी आपकी टीम होगी, उसे मैनेज करना उतना ही मुश्किल होगा। साथ ही इसमें आपका काफी समय भी लगेगा। अत: कोशिश करें कि अपने लिए एक छोटी टीम बनाएं लेकिन जिसे भी हायर करें वह एम्प्लॉई अपने काम में एक्सपर्ट हो। इस तरीके से आपकी कंपनी को काफी फायदा होगा।

स्टाफ को आत्मनिर्भर बनाएं
जब आप अपने स्टार्टअप के लिए टीम चुनें तो याद रखें कि उन्हें पूरी आजादी दें और उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं। अगर आप हर काम में अपनी टीम को दिशा-निर्देश देंगे तो वह कभी खुद से काम नहीं कर सकेंगे और हमेशा आप पर ही निर्भर रहेंगे जो सही नहीं है। उन्हें उनके तरीके से काम करने दें ताकि वह खुद उस काम को सीखें और खुद को बेहतर बनाकर कामयाबी की ओर बढ़ सकें। Education News