1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होम साइंस में भी मिलती है लाखों की सैलेरी, ऐसे बनाए कॅरियर

युवा इन दिनों कई नए क्षेत्रों में कॅरियर बनाने की अभिरूचि दर्शा रहे हैं। ऐसे में होम साइंस जैसे विषयों में भी उनके लिए बेहतर कॅरियर बनाने के चांसेज हैं। जानिए ऐसे ही कुछ फील्ड्स के बारे में

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Feb 09, 2020

Career In Home Science, career tips in hindi, career courses, education news in hindi, education, top university, startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

Career in home science, career tips in hindi, career courses, education news in hindi, education, top university, startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

युवा इन दिनों कई नए क्षेत्रों में कॅरियर बनाने की अभिरूचि दर्शा रहे हैं। ऐसे में होम साइंस जैसे विषयों में भी उनके लिए बेहतर कॅरियर बनाने के चांसेज हैं। जानिए ऐसे ही कुछ फील्ड्स के बारे में

होम साइंस में हैं शानदार कॅरियर ऑप्शन्स, ऐसे आजमाएं

इन दिनों बढ़़ती प्रतिस्पर्धा के चलते हर क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। विशेषकर महिलाओं के लिए तो यह बेहद अच्छा क्षेत्र है। मॉडर्न हाउस कीपिंग के लिए होम साइंस अच्छा विकल्प है। होम साइंस के तहत प्रमुख 5 स्ट्रीम में कॅरियर बनाया जा सकता है। फूड एंड न्युट्रिशन, रिसोर्स मैनेजमेंट, फैब्रिक एंड अपैरल साइंस, ह्युमन डेवलपमेंट और कम्युनिकेशन एंड एक्सटेंशन। कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां होम साइंस में बैचलर्स और मास्टर्स करने के बाद रोजगार की कई संभावनाएं हैं। इन दिनों इसमें सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी संचालित होते हैं। टूरिज्म एंड सर्विस इंडस्ट्री, रिसर्च एंड टेक्नीकल जॉब, प्रोडक्शन इंडस्ट्री और सेल्स एंड टेक्नीकल आदि जगहों पर काम किया जा सकता है। अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। देशभर में कई संस्थान हैं जहां से यह कोर्स कर सकते हैं
कॉलेज ऑफ होम साइंस, असम
दिल्ली यूनिवर्सिटी
बर्कतुल्लाह यूनिवर्सिटी
भोपाल यूनिवर्सिटी
राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में है स्कोप
आज के आधुनिक दौर में कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी की जरूरत बढ़ गई है। विभिन्न संस्थानों में कम्प्यूटर और इसके प्रोग्राम के बिना कार्य संभव नहीं है। आप चाहें तो ग्रेजुएशन पूर्ण होने के बाद ऑल इंडिया कम्प्यूटर साक्षरता मिशन के तहत अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। यहां से माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, डीटीपी, टैली, डीटीपी एंड टैली, थ्रीडी डिजाइनिंग, वीएमसी प्रोग्रामिंग, हार्डवेयर इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर ऑफिस मैनेजमेंट, कम्प्यूटर टीचिंग टे्रनिंग, लाइब्रेरी साइंस, नेटवर्किंग डिजाइन, फाइनेंस एंड डिजाइन आदि में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा और वोकेशनल कोर्सेज किए जा सकते हैं। इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एजुकेशन एंड डेवलपमेंट में संचालित होने वाला यह एक राष्ट्रीय स्तरीय प्रोग्राम है। इसमें फ्री स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम संचालित होते हैं जिसमें आर्थिक स्तर को ध्यान में रखते हुए कम फीस पर पढ़ाई कराई जाती है।