
startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,
हर बिजनेस को लोगो की जरूरत होती है, लेकिन हर किसी में लोगो डिजाइन करने की स्किल नहीं होती। ऐसे में कुछ वेबसाइट और एप्लीकेशन से अपने बिजनेस के लिए प्रोफेशनल लोगो मुफ्त में तैयार कर सकते हैं।
लॉन्चेको लोगो बिल्डर
अगर आप लैपटॉप या डेस्कटॉप पर लोगो डिजाइन करना चाहते हैं तो लॉन्चेको इसके लिए सबसे सरल टूल है। यहां आप सबसे पहले अपनी कंपनी का नाम टाइप करें, पसंद का फॉण्ट चुनें, कलर स्कीम चुनें और इसकी लाइब्रेरी से आइकन चुनें। कुछ ही समय में यह आपकी पसंद का लोगो उपलब्ध करवा देगा। इस वेबटूल का लिंक है-
https://www.launchaco.com/logo
लोगो फाउंड्री
अगर आप अपने स्मार्टफोन पर चंद मिनटों में लोगो डिजाइन करना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां आपको तीन हजार से भी ज्यादा सिंबल, शैप और आइकन्स की लाइब्रेरी मिलेगी। इसका लिंक है-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.xl.apps.logo.designer
फ्री मिनिमल लोगोज
यदि आपको प्रोफेशनल डिजाइनर्स के लाइसेंस फ्री लोगो की दरकार है तो आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। यह ओपन सोर्स वेबसाइट है और यहां आपको लोगो पावर प्वॉइंट प्रजेंटेशन के रूप में मिलता है। लोगो वेक्टर को एडिट किया जा सकता है। लिंक है-
https://freeminimallogos.com/
लोगोमैक
यदि लोगो के लिए परफेक्ट कलर और फॉण्ट की जरूरत है तो यह वेबटूल आपके लिए है। यहां आपको लाइब्रेरी में हजारों कलर स्कीम और फॉण्ट मिल सकते हैं जो आपके पसंदीदा लोगो के लिए इंस्पीरेशन का काम कर सकते हैं। इस वेबटूल का लिंक है-
https://logomak.com/
Published on:
07 Apr 2021 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
