
management mantra, ms word, ms office, online office, online study, online course, education news in hindi, education,management mantra, ms word, ms office, online office, online study, online course, education news in hindi, education,management mantra, ms word, ms office, online office, online study, online course, education news in hindi, education
वर्ड प्रोसेसर्स की बात की जाए तो सबसे अच्छा प्रोसेसर माइक्र्रोसॉफ्ट वर्ड माना जाता है। हालांकि यदि आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको लाइसेंस खरीदने के लिए कुछ शुल्क भी चुकाना पड़ सकता है। आप कुछ तरीकों से इसे मुफ्त इस्तेमाल भी कर सकते हैं-
वर्ड मोबाइल फॉर विंडोज 10
यदि आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट को डेस्कटॉप, लैपटॉप या लार्ज टेबलैट पर रीड करना चाहते हैं तो वर्ड मोबाइल प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं चुकाना होता। इंस्टॉल करें-
http://bit.ly/techguru160
एमएस ऑफिस फॉर मोबाइल
एंड्रॉइड या आइओएस के लिए आप फ्री माइक्रोसॉफ्ट वर्ड प्रोसेसर की तलाश में हैं तो आप इनके ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इस ऑफिस सुइट में आपको वर्ड के साथ ही एक्सल और पावरप्वॉइन्ट की भी सुविधा मिल जाएगी। एंड्रॉइड के लिए इंस्टॉल करें-
http://bit.ly/techguru161
आइओएस के लिए इंस्टॉल करें-
http://bit.ly/techguru162
ऑफिस ऑनलाइन
यदि आपके पस एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन है तो आप ब्राउजर में भी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट क्रिएट करना होता है। अच्छी बात यह है कि आपको इसके साथ 5 जीबी का स्टोरेज मिलता हैं। एक्सेस करें-
http://bit.ly/techguru163
कुछ मुफ्त विकल्प
आप चाहें तो माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के कुछ फ्री विकल्प भी आजमा सकते हैं। इनमें ओपन ऑफिस और गूगल डॉक्स सबसे ज्यादा मशहूर हैं।
Published on:
02 Jun 2020 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
