scriptहर कठिनाई में छिपा होता है एक अवसर, पढ़े पूरी कहानी | Motivational Story: Every difficulty has a chance to get success | Patrika News
मैनेजमेंट मंत्र

हर कठिनाई में छिपा होता है एक अवसर, पढ़े पूरी कहानी

Motivational Story: एक बार एक ग्राहक चित्रों की दुकान पर गया। उसने वहां अजीब से चित्र देखे। पहले चित्र में चेहरा पूरी तरह बालों से ढका हुआ था और पैरों में पंख थे।

जयपुरJul 29, 2019 / 04:03 pm

सुनील शर्मा

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

Motivational Story: एक बार एक ग्राहक चित्रों की दुकान पर गया। उसने वहां अजीब से चित्र देखे। पहले चित्र में चेहरा पूरी तरह बालों से ढका हुआ था और पैरों में पंख थे। एक दूसरे चित्र में सिर पीछे से गंजा था। ग्राहक यह देखकर हैरान रह गया। उसने ऐसे चित्र कभी नहीं देखे थे।

ये भी पढ़ेः इन गवर्नमेंट ऐप्स को करें अपने फोन में इंस्टॉल, मिलेगी हर जरूरी जानकारी

आखिरकार ग्राहक ने पूछा, ‘यह चित्र किसका है?’

दुकानदार ने कहा, ‘अवसर का।’

ग्राहक ने पूछा, ‘इसका चेहरा बालों से ढका क्यों है?’

दुकानदार ने कहा, ‘क्योंकि अक्सर जब अवसर आता है तो मनुष्य उसे पहचानता नहीं है।’

ये भी पढ़ेः इस कहानी में छिपा है सफलता का राज, पढ़ कर मिलेगा कामयाब होने का रास्ता

ग्राहक ने पूछा, ‘और इसके पैरों में पंख क्यों है?’

दुकानदार ने कहा, ‘वह इसलिए कि यह तुरंत वापस भाग जाता है, यदि इसका उपयोग न हो तो यह तुरंत उड़ जाता है।’

ग्राहक ने पूछा, ‘और यह दूसरे चित्र में पीछे से गंजा सिर किसका है?’

दुकानदार ने कहा, ‘यह भी अवसर का है। यदि अवसर को सामने से ही बालों से पकड़ लेंगे तो वह आपका है। अगर आपने उसे थोड़ी देरी से पकडऩे की कोशिश की तो पीछे का गंजा सिर हाथ आएगा और वो फिसलकर निकल जाएगा।’

ये भी पढ़ेः RPSC का कारनामाः -23 अंक लाने वाला बना टीचर, हाईकोर्ट में की अपील

वह ग्राहक इन चित्रों का रहस्य जानकर हैरान था पर अब वह बात समझ चुका था।

मंत्र: अवसर हमारे सामने से आते-जाते रहते हैं पर हम उसे पहचान नहीं पाते या पहचानने में देर कर देते हैं। नतीजा यह होता है कि अवसर हमारे हाथ से फिसल जाता है।

Home / Education News / Management Mantra / हर कठिनाई में छिपा होता है एक अवसर, पढ़े पूरी कहानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो