10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी रोज कमाते थे 2.5 रुपए, इस जबरदस्त ट्रिक से बन गए करोड़पति

एंटरप्रेन्योर बिरेन कुमार बसाक ने भी छोटी शुरुआत की थी और आज उनकी कंपनी का टर्नओवर करोड़ों का है। 1951 में जन्मे बसाक का बचपन आर्थिक तंगी में गुजरा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Feb 08, 2019

success mantra,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,biren kumar bisak biography in hindi,biren kumar bisak,

success mantra,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,biren kumar bisak biography in hindi,biren kumar bisak,

अगर दिल में कुछ करने का जज्बा हो तो छोटी शुरुआत भी बेहतर होती है। एंटरप्रेन्योर बिरेन कुमार बसाक ने भी छोटी शुरुआत की थी और आज उनकी कंपनी का टर्नओवर करोड़ों का है। 1951 में जन्मे बसाक का बचपन आर्थिक तंगी में गुजरा। उनके पिता की आय इतनी नहीं थी, जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण ठीक ढंग से कर सकें। हालांकि उनके परिवार के पास एक एकड़ जमीन थी, जिस पर खाने लायक अनाज पैदा हो जाता था। हालांकि पैसों की तंगी के कारण वह ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए।

ऐसी परिस्थिति में उन्होंने परिवार की मदद करने के लिए काम करना शुरू किया। साड़ी बुनने की एक यूनिट में वह ढाई रुपए दिहाड़ी में साड़ी बुनने का काम करने लगे। यहां उन्होंने करीब आठ साल काम किया। 1970 में उन्होंने खुद का व्यवसाय शुरू करने का निर्णय लिया। इसके लिए उन्होंने उस घर को गिरवी रखकर 10 हजार रुपए का ऋण लिया, जो उनके भाई ने 1968 में फुलिया में खरीदा था।

बड़े भाई धीरेन कुमार बसाक के साथ उन्होंने साडिय़ों को बेचने के लिए कोलकाता की यात्रा शुरू की। वे स्थानीय बुनकरों से साड़ी खरीदते, फिर उन्हें बेचने के लिए कोलकाता ले जाते थे। शुरुआती दिनों में वे कंधे पर साडिय़ों का 80-90 किलो का गट्ठर लादकर कोलकाता की गलियों में घूमकर डोर-टू-डोर साड़ी बेचते थे। साडिय़ों की गुणवत्ता और वाजिब दामों के कारण उनके ग्राहक बढऩे लगे। मुनाफा कमाने से उनके पास कुछ धन जमा हो गया तो उन्होंने थोक व्यापारी बनने का फैसला किया।

1987 में बिरेन ने अपने घर में करीब आठ लोगों के स्टाफ के साथ खुद की बिरेन बसाक एंड कंपनी शुरू की। धीरे-धीरे उनका बिजनेस बढऩे लगा और टर्नओवर करोड़ों तक पहुंच गया, जिसके दम पर वह साड़ी की फील्ड में एक कामयाब व्यवसायी बन गए।