scriptकभी करते थे छोले भटूरे सप्लाई, ऐसे बने दुनिया के टॉप शेफ, जाने कहानी | Motivational story of Celebrity chef Vikas Khanna in hindi | Patrika News
मैनेजमेंट मंत्र

कभी करते थे छोले भटूरे सप्लाई, ऐसे बने दुनिया के टॉप शेफ, जाने कहानी

फेमस सेलिब्रेटी शेफ विकास खन्ना आज एक जाना-माना नाम हैं। वह मिशलिन शेफ भी हैं और दुनिया के टॉप-10 शेफ में शुमार रहे हैं।

Feb 10, 2020 / 03:18 pm

सुनील शर्मा

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, azim premji biography,

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, azim premji biography,

फेमस सेलिब्रेटी शेफ विकास खन्ना आज एक जाना-माना नाम हैं। वह मिशलिन शेफ भी हैं और दुनिया के टॉप-10 शेफ में शुमार रहे हैं। इसके अलावा वह अच्छे राइटर और डायरेक्टर भी हैं। 14 नवंबर 1971 को अमृतसर में विकास का जन्म हुआ। वह मिसअलाइंड पैरों के साथ पैदा हुए थे। शुरुआती संघर्ष के दिनों में उन्होंने भटूरे सप्लाई करने से लेकर स्वेटर बनाने तक का काम किया था।

ये भी पढ़ेः गूगल की जॉब छोड़ शुरू की अपनी कंपनी, यूं बन गए अरबपति

ये भी पढ़ेः NEET में ना हो एडमिशन तो ये हैं टॉप कॅरियर कोर्सेज, शानदार पैसा मिलेगा

उन्होंने बतौर शेफ कई होटल्स में काम किया। इसके बाद वह अमरीका चले गए। यह दौर उनके लिए बेहद मुश्किल भरा रहा। उन्होंने कई रातें सडक़ों और स्टेशन पर सोकर बिताई। खन्ना ने न्यूयॉर्क में सलाम बॉम्बे और रूबिन म्यूजियम ऑफ आर्ट के द कैफे में काम किया। फिर उन्होंने अपना रेस्तरां जुनून खोला।

विकास कुकिंग रियलिटी शो मास्टरशेफ इंडिया के होस्ट भी हैं। वह मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया के सीजन-6 के गेस्ट जज भी रहे। इसके अलावा भी वह कई शोज में जज और कंसल्टेंट शेफ भी रहे हैं। वह एक अच्छे फूड राइटर भी हैं और बहुत सी किताबें लिख चुके हैं। कई नामी हस्तियों ने उनके फूड की तारीफ की है।

Home / Education News / Management Mantra / कभी करते थे छोले भटूरे सप्लाई, ऐसे बने दुनिया के टॉप शेफ, जाने कहानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो