10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड ने किया रिजेक्ट तो पढ़ाई के दम पर बनाई पहचान, आज है गूगल हैड

अगर आदमी अपने दिल में ठान ले तो दुनिया में ऐसा क्या है जो हासिल नहीं हो सकता है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Apr 06, 2019

startups,success mantra,start up,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,ajay devgan mayuri kango,mayuri kango biography,

success mantra,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,startup tips, start up, startups, mayuri kango, mayuri kango biography

अगर कोई आदमी अपने दिल में ठान ले तो दुनिया में ऐसा क्या है जो हासिल नहीं हो सकता है। ऐसी ही एक मिसाल है मयूरी कांगो। किसी समय बॉलीवुड एक्ट्रेस के रूप में पहचान बनाने आई मयूरी हिंदी फिल्मों में तो सफल नहीं हो पाई परन्तु आज पूरे इंडिया में उनके नाम का डंका बजता है।

ये भी पढ़ेः यहां निकली है 1171 पदों पर भर्ती, 42 वर्ष से कम उम्र वाले कर सकते हैं अप्लाई

ये भी पढ़ेः मनोज रावतः यूं तय किया कॉन्स्टेबल से IAS बनने का सपना, जानिए पूरी कहानी

बॉलीवुड नहीं पढ़ाई ने दिया साथ
बॉलीवुड छोड़ देने के बाद मयूरी कांगो शादी कर विदेश में सैटल हो गई। वहां उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई की और उसके बाद मैनेजमेंट में कॅरियर स्टार्ट किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद मयूरी कांगो एक प्रदर्शन मार्केटिंग एजेंसी ‘परफॉर्मिक्स’ की प्रबंध निदेशक बनीं। वे ‘डिजिटास’ में मीडिया की सहायक निदेशक और ‘जेनिथ’ में मुख्य डिजिटल ऑफीसर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। उनके आधिकारिक लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वे मार्च 2019 में गूगल इंडिया से जुड़ीं।गूगल इंडिया में एजेंसी पार्टनरशिप की इंडस्ट्री हेड बन गई हैं।

आगे के भविष्य को लेकर है सकारात्मक
मयूरी कांगो ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं गूगल का हिस्सा बनने और डीएएन तथा पब्लिसिस के साथ साझेदारी करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं लगभग एक दशक के अनुभव का उपयोग कर इस साझेदारी को आगे ले जाने के लिए तैयार हूं। इस अनुभवी टीम का हिस्सा बनना बहुत शानदार अवसर है और मैं अपने पेशेवर जीवन के अगले दौर में आने के लिए उत्साहित हूं।

शादी के बाद की नई शुरूआत
उन्होंने 1995 में बाबरी मस्जिद मुद्दे पर आधारित फिल्म ‘नसीम’ से अभिनय में पदार्पण किया था, लेकिन उनके अभिनय को पहचान महेश भट्ट की ‘पापा कहते हैं’ से मिली, जिसमें उनके साथ जुगल हंसराज भी थे। मयूरी को आखिरी बार ‘बेताबी’, ‘होगी प्यार की जीत’ और ‘बादल’ फिल्मों में देखा गया था। उन्होंने छोटे पर्दे पर भी ‘कहीं किसी रोज’, ‘किटी पार्टी’, ‘कुसुम’ और ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ जैसे शो में काम किया है। वर्तमान में उनकी शादी से एक बेटा कियान भी है।