8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे के कहने पर लिखी बुक ‘टी-20’, अब हर तरफ हो रही है प्रशंसा

Motivational Story: दवा व्यवसायी बिजनेसमैन नीरज माहेश्वरी ने लिखी बुक, बुक में कराया क्रिकेट की बारिकियों से रूबरू

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Jul 23, 2019

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, Motivational Story

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, Motivational Story

Motivational Story: दस साल में क्रिकेट के हुए बदलाव और आइपीएल की बुलंदियों को एक किताब में समेटने के लिए बेटे अक्षत ने गाइड किया। बस यही से कारवां शुरू हो गया। लेखन के दौरान तीन साल में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग सहित कई दिग्गज खिलाडिय़ों से संपर्क साधे। मैटेरियल, जानकारियां जुटाई और आखिरकार सफलता मिल ही गई। यह कहना हैं एक दवा व्यवसायी बिजनेसमैन नीरज माहेश्वरी का। इन्होंने हाल ही टी-20 नामक एक बुक लिखी है। जिसका कुछ दिनों पूर्व विमोचन भी हुआ है। खासबात हैं कि यह बुक अब क्रिकेट का इतना मसाला हिंदी में मुहैया कराने वाली चुनिंदा किताबों में शामिल हो गई है।

नीरज बताते हैं कि क्रिकेट के प्रति उनके व्यक्तिगत रूझान और पिछले दस सालों में भारतीय क्रिकेट में तेजी से आए बदलाव ने इसे लिखने के लिए प्रेरित किया। आइपीएल टी-20 के दस साल के इतिहास समेटे यह बुक टीम के चयन के साथ साथ खेल की बारिकियां और इससे जुड़ी खट्टी-मिठ्ठी यादों का जिक्र करती है। 96 पन्नों की इस बुक में तीन साल की कड़ी मेहनत और शोध से इसे उकेरा गया है। मनोरंजन के साथ ग्लैमर,बिजनेस व रोमांच है। माहेश्वरी ने बताया कि यह बुक खेलप्रेमियों को काफी पसंद आ रही है।

खिलाडिय़ों व टीम मालिकों के खोले राज
बुक में आइपीएल टीम का चयन, खिलाडिय़ों का चयन, नियम के साथ साथ टीमों के मालिकों का भी प्रारंभिक जीवन से क्रिकेट के प्रति लगाव के बारे में जानकारी है। आकाश की शादी हो या फिर सचिन, विराट, गांगुली व धोनी के रेकॉर्ड, कौनसा खिलाड़ी कितने में बिका, किसने कितने कमाए व भारतीय टीम को आइपीएल से क्या मिला। हरभजन का श्रीसंत को थप्पड़, पोमर्शबैक पर छेडख़ानी, अनुष्का से कब मिले विराट, खिलाडिय़ों पर फिक्सिंग के आरोप सहित कई चर्चीत किस्से भी इसमें शामिल है। मैदानों की क्षमता, अर्जुन पुरस्कार विजेता व आइपीएल के नियम भी है।