10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑफिस मीटिंग्स के लिए ये हैं शानदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप

Office: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्स से आप कहीं से भी अपनी टीम के साथ मीटिंग शुरू कर सकते हैं। जानते हैं कुछ खास एप्स के बारे में-

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Jul 23, 2019

office, management mantra, start up, startup, business tips in hindi,

office, management mantra, start up, startup, business tips in hindi,

Office: काम करते हुए वीडियो कॉल्स करना इतना आसान और सस्ता कभी नहीं रहा, जितना कि अब है। आपको अपने साथियों और बिजनेस पार्टनर्स के साथ जुडऩे के लिए अच्छे हेडसेट में निवेश करना होगा। कॉर्पोरेट्स और भरोसेमंद सर्विसेज की मांग करने वालों के लिए ऐसे टूल्स मौजूद हैं जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को अफोर्डेबल एप्लीकेशन बनाते हैं। यह बात सही है कि स्काइप वीडियो कॉलिंग के लिए सबसे मशहूर एप्लीकेशन है, पर इसमें थर्ड पार्टी प्लगइन न होने पर वन-टू-वन कम्यूनिकेशन ही आसान रहता है। जानते हैं कुछ एप्स के बारे में जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को आसान बनाते हैं-

GoToMeeting
यह एप आपको दुनिया में कहीं से भी काम करने की इजाजत देता है। यह सबसे कम सब्स्क्रिप्शन में 15 पार्टिसिपेंट्स व सबसे अधिक सब्स्क्रिप्शन में 25 पार्टिसिपेंट्स को सपोर्ट करता है। यह एप आपको किसी भी फोन या टैबलेट से किसी मीटिंग में हिस्सा लेने या मीटिंग होस्ट करने की सुविधा देता है। आप अपनी मीटिंग में सबके साथ फुल डिवाइस स्क्रीन शेयर कर सकते हैं। आप आसानी से प्रेजेंटेशन को कंट्रोल कर सकते हैं। आप एक सिंगल टैप में मीटिंग अटैंड कर सकते हैं। आप मीटिंग शुरू होने के समय अलट्र्स प्राप्त कर सकते हैं। आप आने वाली सभी मीटिंग्स और रिपोट्र्स को देख सकते हैं।

ezTalks Free Cloud Meeting
अगर आप सफर कर रहे हैं और किसी वेब मीटिंग, कॉन्फ्रेंस कॉल, व्हाइटबोर्ड मीटिंग या ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन करना चाहते हैं तो ईजेडटॉक्स आपके लिए उपयोगी एप साबित हो सकता है। यह आपको वीडियोज, डॉक्यूमेंट्स, ऑडियो शेयर करने की सुविधा देता है। जब आप इसे अपनी कंपनी के पोर्टल से इंटीग्रेट करते हैं तो यह 100 पार्टिसिपेंट्स से जुड़ सकता है।

Hangouts Meet
हैंगआउट्स मीट की मदद से मीटिंग करना आसान है। बस एक मीटिंग सेटअप करनी है और लिंक शेयर करना है। इस बारे में चिंतित नहीं होना है कि क्या टीममेट्स, क्लाइंट्स या कस्टमर्स के पास अकाउंट या प्लग-इन है या नहीं। फास्ट इंटरफेस और स्मार्ट पार्टिसिपेंट मैनेजमेंट से मल्टीपर्सन वीडियो कॉल्स हो पाती हैं।

Cisco Webex Meetings
अगर आप ऑफिस से दूर हैं तो भी अपने बिजनेस की स्पीड को कम न होने दें। सिस्को वेबेक्स मीटिंग्स एप कहीं से भी प्रोडक्टिव मीटिंग्स आयोजित करने की सुविधा देता है। यह स्क्रीन शेयरिंग, चैट आदि की इजाजत देता है। यह एक सिंगल टैप पर मीटिंग ज्वॉइन करने की सुविधा भी देता है। इससे कस्टमाइजेबल वीडियो लेआउट मिल सकते हैं। आप सीधे एप से मीटिंग शेड्यूल कर सकते हैं।