
management mantra,social media, facebook, quora, pinterest, business tips in hindi, business, promotion, jobs,
इसमें कोई दोराय नहीं है कि आज में सोशल मीडिया मार्केटिंग बिजनेस ग्रोथ में बड़ा योगदान दे रही है। हम सभी डिजिटल दुनिया में रह रहे हैं। आज हर बिजनेस को अपना वक्त ऊर्जा और रिसोर्सेज सोशल मीडिया मार्केटिंग में लगाने की जरूरत है। इससे बिजनेस को काफी फायदा हो सकता है। जरा इन प्लेटफॉर्म्स को भी देखें...
Pinterest
मिलेनियन महिलाओं से लेकर होने वाली दुल्हनों तक, सभी इन लोकप्रिय प्लेटफॉर्म से परिचित हैं लेकिन पारंपरिक बिजनेस को पिंटरेस्ट के जरिए नई ऊंचाइयां प्रदान की जा सकती हैं। बस पिंटरेस्ट पर अपना बिजनेस प्रोफाइल क्रिएट करें औ्र अपने लिंक्स एड करें, जिसमें आपके लैंडिग पेजेज, प्रोडक्ट्स, कंटेट मार्केटिंग इनिशिएटिव्स शामिल हों। बेस्ट रिजल्ट के लिए आप अपने खुद के पिंटरेस्ट बोड्र्स भी बना सकते हैं और एक खास साइज में वर्टीकल इमेज डाल सकते हैं।
Quora
ब्रांड आपके लोगो डिजाइन तक ही सीमित नहीं है। इसमें कोर वैल्यूज, टोन, मिशन और कन्जूमर से कम्यूनिकेशन का जरिया भी शामिल होता है। इसलिए क्योरा अपेक्षाकृत अब तक कम पसंद किया गया लेकिन बहुमूल्य प्लेटफॉर्म है। दूसरे बिजनेस बेस्ड सोशल नेटवर्क अकाउंट की तुलना में क्योरा प्रोफेशनल्स को ऐसी प्रोफाइल क्रिएट करने में मदद करता है, जिसमें वे अपनी महारत वाली चीजों को भी बता सकें।
Facebook Messanger
फेसबुक मैसेंजर भले ही फेसबुक के तहत आता है लेकिन देखा जाए तो यह खुद से एक सोशल नेटवर्क है क्योंकि यह खुद एक डाउनलोडेबल एप है। फेसबुक मैंसेजर का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इसमें ट्रैफिक ड्राइव करने या लिंक पोस्ट करने की बजाय चैटवोट के जरिए आपकी वेबसाइट से इंटीग्रेट हुआ जा सकता है। चैटबोट बेहतर कस्टमर सर्विस और स्ट्रॉन्गर यूजर एक्सपीरिएंस
प्रदान करते हैं।
StumbleUpon
हालांकि स्टंबलअपॉन 2001 से अस्तित्व में है लेकिन यह उतना लोकप्रिय नहीं है। इसके बावजूद मुफ्त में अपनी चीजों को नए लोगों को पहुंचाने के लिए बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको एक अकाउंट क्रिएट करना होगा, अपने पैरामीटर्स सैट करने होंगे और अपने ब्रांड के अनुसार लाइक्स सेट करने होंगे। अगर स्टंबलअपॉन का कोई यूजर आपके वेबपेज को लाइक करता है तो पेज अपने आप उसके प्रोफाइल में सेव हो जाएगा।
Flicker
याहू की फ्लिकर पर्सनल फोटो एलबम्स के कलेक्शन से कहीं बढक़र है। यह ब्रांड की पहचान बनाने और अपने कंटेट को जगह दिलाने की अच्छी जगह है। आप इसमें ब्रांड संबंधी फोटो और इंफोग्राफिक्स भी डाल सकते हैं। फ्लिकर में टॉपिक बेस्ट इमेज और डिस्कशन ग्रुप्स होते हैं। ब्रांड्स और यूजर्स अपनी रुचि, मिशन और कोर वैल्यू के मुताबिक ग्रुप ढूंढ सकते हैं और डिस्कशन में भाग ले सकते हैं। इसके बाद वे सीधे कस्टमर्स तक चीजें पोस्ट कर सकते हैं। इससे पहुंच का दायरा काफी बढ़ जाता है।
Published on:
30 Jul 2018 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
