29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेल्फ हेल्प- सब समझेंगे आपके मन की बात, रखें खास बातों का खयाल

फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप पर लोग मन की बात कहने लगे हैं। लोगों को प्रभावी तरीके से अपनी बात समझाने के लिए आपको भी खास बातों का खयाल रखना होगा।

3 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Feb 16, 2016

understand your mind

understand your mind

जयपुर। आज अपनी बात को कहने के लिए कई मंच हैं। फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप पर लोग मन की बात कहने लगे हैं। लोगों को प्रभावी तरीके से अपनी बात समझाने के लिए आपको भी खास बातों का खयाल रखना होगा।

कुछ लोग जन्मजात वक्ता होते हैं। वे कहीं पर भी अपने मन की बात को सरलता के साथ पेश कर सकते हैं। अच्छी खबर है कि अब हर कोई अच्छा वक्ता बन सकता है। अच्छा वक्ता बनने के लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। आप जिस विषय पर बोलने वाले हैं, उसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। फिर चाहे अवार्ड सेरेमनी हो या कंपनी मीटिंग, आपको बात कहने में किसी तरह की झिझक नहीं होगी। जानते हैं कि अच्छा वक्ता किस तरह से बना जा सकता है-

तुरंत करें शुरुआत
जैसे ही आपको पता लगे कि आपको कहीं पर भाषण देना है या अपनी बात रखनी है तो आपको तुरंत तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। आप जितनी देर से भाषण की तैयारी करेंगे, आपकी घबराहट भी उतनी ही ज्यादा बढ़ जाएगी। आपको अपने दिमाग में चल रहे सभी विचारों को इकट्ठा करना चाहिए। अगर आप अपने सभी विचारों को सही तरह से संभाल लेंगे तो आपको बाद में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। आइडियाज के लिए बुक्स, मैग्जीन और वेबसाइट्स की मदद लेनी चाहिए। तैयारी से आपको फायदा होगा।

सवाल पूछते रहें
आपको अपने भाषण को शानदार बनाने के लिए श्रोताओं से रोचक सवाल पूछने चाहिए। इससे आपको सोचने का मौका मिल जाता है, वहीं श्रोता आपके साथ अच्छी तरह से जुड़ पाते हैं। अगर आप सीधा-सपाट भाषण देते जाएंगे और श्रोताओं को समझने की कोशिश नहीं करेंगे तो आपके भाषण में कोई भी रुचि नहीं लेगा। आपको भाषण को बेहतरीन बनाने के लिए दिलचस्प बातों का सहारा लेना चाहिए। इससे लिए आपको भाषण के विषय को लेकर पूरी रिसर्च जरूरी करनी चाहिए।

हो कोई उद्देश्य
हर स्पीच का एक उद्देश्य होता है। आप चाहे धन्यवाद देना चाहते हों या टारगेट देना चाहते हों या लोगों को किसी काम के लिए तैयार करना चाहते हों। अपने आप से सवाल करें कि आप स्टेज पर क्यों जा रहे हैं। मन में उद्देश्य स्पष्ट होगा, तो अच्छी तरह से भाषण दे पाएंगे।

भीड़ को जानें
अगर भाषण को यादगार बनाना चाहते हैं तो पता होना चाहिए कि आप किन लोगों के सामने बात रख रहे हैं। जब यह पता लग जाता है कि बात को कौन सुनने वाला है तो उनकी रुचियों और लक्ष्यों के अनुरूप बात पेश कर सकते हैं।

अभ्यास से बनेंगे परफेक्ट
जैसे ही आपका भाषण तैयार हो जाए, वैसे ही किसी व्यक्ति को उसे सुनाना चाहिए और अपनी कमियां दूर करनी चाहिए। भाषण को बोलकर तैयारी करनी चाहिए। इससे आत्म विश्वास पैदा होगा और मंच पर घबराहट नहीं होगी। आपको अपने परिचितों को भाषण सुनाते समय उनके चेहरों पर गौर करना चाहिए कि क्या उनकी रुचि बढ़ रही है या कम हो रही है। इससे पता लग जाएगा कि आपका भाषण रोचक है या नहीं।

समय का ध्यान रखें
कोई भी श्रोता लंबी बात में रुचि नहीं लेता है। इसलिए आपको अपनी बात को संक्षिप्त रखना चाहिए। श्रोताओं का ध्यान भटकने से पहले ही आपको मुद्दे की बात कह देनी चाहिए। आपको तयशुदा समय में अपना भाषण पूरा करना चाहिए। अगर आप समय का ध्यान नहीं रखेंगे तो श्रोता उठकर भी जा सकते हैं। कम समय में बेहतर तरीके से अपनी बात रखेंगे तो हर कोई आपका कायल हो जाएगा।

अपनी बात न कहें
कोई भी भाषण सिर्फ आपकी कहानी नहीं होना चाहिए। भाषण के दौरान आपको भीड़ में कुछ लोगों पर फोकस करना चाहिए। वे आपके परिचित भी हो सकते हैं और अनजान भी। आप उनसे सवाल कर सकते हैं या उन्हें इंगित करके कोई उदाहरण पेश कर सकते हैं।

स्मार्ट शुरुआत करें
जब भी भाषण की शुरुआत होती है, हर किसी व्यक्ति का ध्यान आप पर ही होता है। इसलिए शुरुआत में आप कोई मजेदार घटना बता सकते हैं। अपनी बात को किसी उदाहरण या चुटकुले की मदद से भी प्रस्तुत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image