
startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,
न्यूजीलैंड की वुमन क्रिकेट टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने अपनी प्रतिभा के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में साबित किया है। क्रिकेट के अलावा वह न्यूजीलैंड वुमन नेशनल फील्ड हॉकी टीम की सदस्य भी रही हैं।
1989 में जन्मी सोफी ने चार साल की उम्र से ही क्रिकेट और हॉकी खेलना शुरू कर दिया था। जब वह 14 साल की थीं, तब उन्होंने सीनियर वुमन हॉकी खेलना शुरू किया। अक्टूबर 2006 में 17 साल की उम्र में उन्होंने टी-20 और वनडे इंटरनेशनल में पदार्पण किया। 2009 में वह ब्लैक स्टिक्स हॉकी टीम में शामिल हुईं।
15 साल की उम्र में उन्हें टाइप-1 डायबिटीज हो गया, लेकिन उन्होंने हौसला नहीं खोया। वह हर दिन फिंगर प्रिक्स और इंसुलिन इंजेक्शन के साथ खेलती रहीं। खेल के प्रति अपने पैशन और हार्डवर्क से वह वुमन क्रिकेट में अच्छी ऑलराउंडर के तौर पर पहचानी जाती हैं।
Published on:
30 Jul 2020 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
