
Success Story of Comedian Bharti Singh
success story : हिंदुस्तान में अगर स्टैंडअप कॉमेडियन की बात करें तो कुछ गिने चुने ही चेहरे आंखों के सामने घूमते नजर आएंगे। लेकिन अगर बात करें महिला स्टैंडअप कॉमेडियन की तो सभी की जुबां पर सिर्फ भारती सिंह का ही नाम आता है। 2016 में फ़ोर्ब्स ने टॉप 100 कॉमेडियंस की लिस्ट जारी की थी, जिसमें भारती सिंह को 98वीं रेंक मिली थी। लेकिन आप नहीं जानते होंगे कि आज सबको हंसाने वाली भारती कभी मोटापे की वजह से रातभर रोया करती थी। आज वो कामयाबी का श्रेय अपनी माँ के साथ मोटापे को भी देती है।
2 वर्ष की उम्र में उठा पिता का साया
भारती सिंह का जन्म मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था, ये तीन भाई-बहन हैं। भारती सिंह जब 2 साल की थी तब उनके पिता की मौत हो गई थी। पिताजी से जुडी यादें उनके जहन में नहीं है। मां ने दोबारा शादी करने की बजाय बच्चों के लिए स्ट्रगल का रास्ता चुना। इनका ज्यादातर बचपन गरीबी में बीता। भारती सिंह हमारे देश की प्रतिभाशाली स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक हैं। भारती ने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है। इन्होने बहुत से सफल टीवी शो और बॉलीवुड/पंजाबी फिल्मों में कॉमेडी के साथ अभिनय किया है।
ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व ना कर पाने का मलाल
भारती सिंह कॉमेडियन होने से पहले कॉलेज टाइम में राइफल शूटिंग गोल्ड मेडलिस्ट भी थी। स्कूल और कॉलेज में भारती सिंह शूटिंग और तीरंदाजी किया करती थी। उनका सपना था कि वो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करें, लेकिन उनका परिवार कोचिंग सहित अन्य खर्चे उठा पाने में असमर्थ था। हालांकि, पंजाब के लिए भारती ने कई मैडल जीते, जिनकी वजह से एजुकेशन फ्री हो गई। भारती सिंह ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में एमए किया।
ऐसे हासिल किया मुकाम
परिवार के पास पैसे की कमी थी, इसलिए भारती ने एक्टिंग लाइन को चुना। जब करियर बनाने के लिए अमृतसर से मुंबई आई तो रिलेटिव्स संदेह करते थे। जब स्टेज पर कॉमेडी करती तो वे मजाक बनाते थे। लेकिन अब वही लोग अपने बच्चों का मुंबई में करियर बनाने के लिए मुझसे सलाह लेते हैं। भारती सिंह के करियर ने टीवी शो 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' सीजन-4 से पकड़ी, इस शो में भर्ती रनरअप रही। इसके बाद भारती सिंह ने स्टेज शो के अलावा बहुत से कॉमेडी शो किए। वर्तमान में खतरा-खतरा-खतरा शो कर रही हैं जिसमें उनके पति हर्ष भी उनके साथ है। खतरों के खिलाडी सीजन-9 में भी दोनों ने भाग लिया था। उनके द्वारा किये गए प्रमुख टीवी शो में कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स बचाओ, 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' और आजकल 'द कपिल शर्मा शो' में भी नजर आ रही हैं।
Published on:
13 Apr 2019 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनेजमेंट मंत्र
शिक्षा
ट्रेंडिंग
