15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UGC की सिफारिश : BHU, AMU से H और M शब्द हटा दिए जाने चाहिएं

(UGC) ने अपनी सिफारिश में कहा है कि BHU और AMU के नामों से हिंदू और मुस्लिम जैसे शब्दों को हटा दिया जाना चाहिए

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Oct 09, 2017

AMU BHU

AMU BHU

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सरकार को भेजी अपनी सिफारिश में कहा है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के नामों से हिंदू और मुस्लिम जैसे शब्दों को हटा दिया जाना चाहिए क्योंकि ये शब्द इन विश्वविद्यालयों की धर्मनिरपेक्ष छवि को परिलक्षित नहीं करते।

यह है वजह
यूजीसी के इस पैनल का गठन एएमयू और बीएचयू सहित 10 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए किया गया था। नाम नहीं छापने की शर्त पर पैनल के एक सदस्य ने कहा कि केंद्र द्वारा वित्तपोषित विश्वविद्यालय धर्मनिरपेक्ष संस्थान होते हैं ऐसे में इनके साथ हिन्दू और मुस्लिम शब्द का जुडऩा इन विश्वविद्यालयों के धर्मनिरपेक्ष छवि के खिलाफ है।

बीएचयू, एएमयू के अलावा इन विश्वविद्यालयों की जांच की थी पैनल ने
-पांडिचेरी विश्वविद्यालय
-इलाहाबाद विश्वविद्यालय
-हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय
-झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय
-राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय
-जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय
-महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय
-त्रिपुरा विश्वविद्यालय
-हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय

पैनल ने अपने सुझाव में यह भी कहा है कि एएमयू और बीएचयू को अलीगढ़ यूनिवर्सिटी या काशी यूनिवर्सिटी कहा जा सकता है या फिर इनका नाम बदलकर इनके संस्थापकों पर रखा जा सकता है। हालांकि, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास ने यूजीसी की सिफारिश को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सरकार का दोनों विश्वविद्यालयों का नाम बदलने का सरकार का कोई इरादा नहीं है


बीएचयू और एएमयू का नहीं बदलेगा नाम
सरकार ने साफ कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(एएमयू) के नाम बदलने का उसका कोई इरादा नहीं है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इन दोनों विश्वविद्यालयों के नाम से हिंदू और मुस्लिम शब्द हटाने की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की सिफारिशों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इनके नामों में कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा। केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी नाम नहीं बदले जाने का समर्थन करते हुए कहा है कि ये दोनों विश्वविद्यालय दशकों पुराने हैं। इनके नाम बदलने का सरकार का कोई इरादा नहीं है। इनके नाम से हिन्दू और मुस्लिम शब्द नहीं हटाए जाएंगे।