12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी भी बिजनेस को दिन दूना रात चौगुना कर देता है फेसबुक, आप भी सीखें ये ट्रिक्स

सबसे बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट होने के नाते फेसबुक आपके बिजनेस को प्रमोट करने के लिए प्रभावी स्पेस साबित हो सकता है।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jul 21, 2018

Facebook,business,career tips in hindi,jobs in hindi,business tips in hindi,

facebook, business tips in hindi, business, jobs in hindi, career tips in hindi

सबसे बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट होने के नाते फेसबुक आपके बिजनेस को प्रमोट करने के लिए प्रभावी स्पेस साबित हो सकता है। इससे आपके बिजनेस की विजिबिलिटी बढ़ती है। जानते हैं बिजनेस के लिए फेसबुक को इस्तेमाल करने के बेसिक्स-

फेसबुक विज्ञापन काम में लें
तो क्या आपने सुनिश्चित कर लिया है कि आपकी टारगेट ऑडियंस सैकड़ों अन्य पेजेज के बीच आपका पेज देखती है? इसका जवाब है कि आप फेसबुक विज्ञापन काम में लें। फेसबुक आपको अपने फेसबुक पेज के विभिन्न एलीमेंट्स को प्रमोट करने की इजाजत देता है। यह टारगेट की जरूरतों पर निर्भर करता है। आप ज्यादा लाइक्स प्राप्त करने, इंगेजमेंट बढ़ाने, ज्यादा लोगों से कॉल या मैसेज प्राप्त करने और अपने ब्रांड के बारे में अवेयरनेस बढ़ाने के लिए विज्ञापन सेटअप कर सकते हैं। यह सब बिजनेस पेज से किया जा सकता है। वहां नीचे बायीं ओर प्रमोट बटन होता है, जो विज्ञापन तैयार की सुविधा देता है। आपको सिर्फ यह करना है कि विज्ञापन के लिए अपनी टारगेट आडियंस स्पष्ट करनी है और संभावित ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उचित कीवड्र्स को काम में लेना है। विज्ञापनों के लिए रोज का बजट या वन-टाइम बजट सेट कर सकते हैं।

1. एक्टिव ग्रुप्स खोजें और ज्वॉइन करें
चूंकि आपका पेज/ग्रुप नया है, इसलिए फेसबुक पर अपने बिजनेस या प्रोडक्ट से संबंधित अन्य एक्टिव गु्रप्स को ज्वॉइन करें। फेसबुक पर कई ग्रुप्स हैं, जिनके हजारों सदस्य हैं, जो सक्रियता से उत्पादों को खरीद या बेच रहे हैं। ऐसे ग्रुप्स पर अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए शेयर कर सकते हैं। जो आपका प्रोडक्ट पसंद करते हैं तो वे आपके ग्रुप को ज्वॉइन करने में रुचि दिखाएंगे या वे ऑफर्स के बारे में अपडेट रहने के लिए आपके बिजनेस पेज को लाइक करेंगे।

2. एक पेज तैयार करें
फेसबुक होम पेज के बायीं ओर पेज का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। अब जो नया पेज ओपन होता है, उस पर राइट में टॉप पर क्रिएट पेज बटन पर क्लिक करें। एक बार सेटअप पूरा हो जाने के बाद दोस्तों को अपना पेज लाइक करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। आप इसमें कॉन्टैक्ट करने के लिए एक बटन (मैसेज, ईमेल, कॉल आदि) भी जोड़ सकते हैं। इस बात का खयाल रखें कि आपको प्रोडक्ट की जानकारियों के साथ अपने पेज को एक्टिवली अपडेट करना पड़ेगा।

3. एक ग्रुप तैयार करें
फेसबुक ग्रुप ऐसी जगह होती है, जहां पर आपके प्रोडक्ट को पसंद करने वाले अलग-अलग लोग आपस में इंटरेक्शन कर सकते हैं। एक ओपन ग्रुप बनाने से सदस्यों के बीच में विश्वास पैदा होता है और इससे ज्यादा लोगों को आमंत्रित करने का मौका मिल जाता है। ग्रुप तैयार करने की प्रक्रिया पेज तैयार करने की तरह है। आपको होम पेज पर बायीं ओर ग्रुप्स का विकल्प दिखाई देगा और इसके बाद नया ग्रुप तैयार करने का बटन नजर आएगा। आप चयन कर सकते हैं कि ग्रुप ओपन, क्लोज्ड या सीक्रेट हो।

4. फेसबुक मार्केटप्लेस काम में लें
फेसबुक ने प्रोडक्ट्स खरीदने और बेचने के लिए एक ओपन प्लेटफॉर्म फेसबुक मार्केटप्लेस बनाया है। इसके लिए www. Facebook .com/ marketplace/learn-more पर जा सकते हैं। यहां विभिन्न कैटेगिरीज में प्रोडक्ट्स की बिक्री के लिए लिस्टिंग की गई है। आपको एक कीमत का उल्लेख करना होगा और प्रोडक्ट लाइव होने पर रुचि रखने वाले खरीदार फेसबुक मैसेंजर चैट के माध्यम से आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे। इसके बाद पेमेंट और डिलीवरी के तरीकों पर विचार-विमर्श कर सकते हैं।