scriptलाखों की लागत से तैयार हुआ हॉकर जोन खाली, मुख्य मार्ग में सज रहा सब्जी बाजार | Hawker zone prepared at a cost of lakhs is empty, vegetable market is | Patrika News
मंडला

लाखों की लागत से तैयार हुआ हॉकर जोन खाली, मुख्य मार्ग में सज रहा सब्जी बाजार

सब्जी बाजार को व्यविस्थत करने के सभी प्रचास विफल होते नजर आ रहे हैं।

मंडलाFeb 12, 2024 / 12:47 pm

Mangal Singh Thakur

लाखों की लागत से तैयार हुआ हॉकर जोन खाली, मुख्य मार्ग में सज रहा सब्जी बाजार

लाखों की लागत से तैयार हुआ हॉकर जोन खाली, मुख्य मार्ग में सज रहा सब्जी बाजार

मंडला. सब्जी बाजार को व्यविस्थत करने के सभी प्रचास विफल होते नजर आ रहे हैं। मुख्य मार्ग में सब्जी बाजार लगने से जहां जिला अस्पताल पहुंचने के लिए इस सुगम मार्ग का उपयोग नहीं हो पा रहा है तो वहीं अव्यविस्थत तरीके से फुटकर दुकानें लगने से ग्राहकों को एक-एक कदम आगे बढ़ाना मुश्किल हो रहा है। मुख्य मार्ग में लगने वाली दुकानों को लगाने के लिए जहां लाखों रूपये खर्च कर हॉकर जोन बनाया गया था वह वर्तमान में शौचालय के रूप में उपयोग होने लगा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगरपालिका द्वारा पिछले कुछ सालों में मुख्य मार्ग से सब्जी दुकानों के साथ अन्य मार्गों में लगने वाली फुटकर दुकानों को हॉकर जोन में सिफ्ट करने के प्रयास तो किए, लेकिन पूर्णत: सफलता नहीं मिल पाई है। हॉकर जोन खाली पड़ा है मुख्य मार्ग में दुकानें लगाई जा रही है। यहां तक न्यायालय से भी सड़क किनारे लगने वाली दुकानों को हटाने के आदेश हुए लेकिन इन सबके बावजूद फिलहाल सड़क किनारे जगह-जगह फुटकर दुकाने न केवल लगने लगी है बल्कि एक बार फिर कई स्थायी दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों की सामग्री को सड़क में रखकर बेचना शुरू कर दिया है।

मंडला. सब्जी बाजार को व्यविस्थत करने के सभी प्रचास विफल होते नजर आ रहे हैं। मुख्य मार्ग में सब्जी बाजार लगने से जहां जिला अस्पताल पहुंचने के लिए इस सुगम मार्ग का उपयोग नहीं हो पा रहा है तो वहीं अव्यविस्थत तरीके से फुटकर दुकानें लगने से ग्राहकों को एक-एक कदम आगे बढ़ाना मुश्किल हो रहा है। मुख्य मार्ग में लगने वाली दुकानों को लगाने के लिए जहां लाखों रूपये खर्च कर हॉकर जोन बनाया गया था वह वर्तमान में शौचालय के रूप में उपयोग होने लगा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगरपालिका द्वारा पिछले कुछ सालों में मुख्य मार्ग से सब्जी दुकानों के साथ अन्य मार्गों में लगने वाली फुटकर दुकानों को हॉकर जोन में सिफ्ट करने के प्रयास तो किए, लेकिन पूर्णत: सफलता नहीं मिल पाई है। हॉकर जोन खाली पड़ा है मुख्य मार्ग में दुकानें लगाई जा रही है। यहां तक न्यायालय से भी सड़क किनारे लगने वाली दुकानों को हटाने के आदेश हुए लेकिन इन सबके बावजूद फिलहाल सड़क किनारे जगह-जगह फुटकर दुकाने न केवल लगने लगी है बल्कि एक बार फिर कई स्थायी दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों की सामग्री को सड़क में रखकर बेचना शुरू कर दिया है।

Hindi News/ Mandla / लाखों की लागत से तैयार हुआ हॉकर जोन खाली, मुख्य मार्ग में सज रहा सब्जी बाजार

ट्रेंडिंग वीडियो