
पोस्टल वेलेट की गणना पूरी, सबसे आखरी में होगी घोषणा
मंडला. मंगलवार की सुबह आठ बजे से पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतगणना शुरू की गई है। मंडला, बिछिया, निवास की मतगणना मंडला में होनी है तो वहीं डिंडोरी शाहपुरा की मतगणना डिंडोरी में संपन्न होगी। केवलारी व लखनादौन की मतगणना सिवनी में होनी है। गोटेगांव की मतगणना नरसिंहपुर पर होगी। कुल आठ विधानसभा मिलाकर मंडला लोकसभा क्षेत्र आता है। जहां से 14 प्रत्याशी मैदान में है यहां भाजपा से केंद्रीय मंत्री फग्गन कुलस्ते और कांग्रेस से ओमकार सिंह मरकाम के बीच कांटे की टक्कर है। सुबह से जहां प्रशिक्षित अधिकारी कर्मचारी मतगणना में जुड़े हैं तो वहीं परिणाम की जानकारी लेने के लिए समर्थकों की भीड़ भी पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाहर लगी हुई है। सुबह 9 बजे तक पोस्ट वेलेट की गणना पूरी हो गई है। जिसकी घोषणा सबसे लास्ट में की जाएगी।
भाजपा- फग्गन सिंह कुलस्ते- 5,82,802
कांग्रेस- ओमकार मरकाम - 5,01,082
फग्गन सिंह कुलस्ते 81,720 वोट से आगे
Published on:
04 Jun 2024 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
