scriptउत्कृष्ट विद्यालय में चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा | Sanitation Fortnight will run in an excellent school | Patrika News
मंडला

उत्कृष्ट विद्यालय में चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा

विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति करेंगे जागरूक

मंडलाSep 02, 2019 / 04:37 pm

Mangal Singh Thakur

उत्कृष्ट विद्यालय में चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा

उत्कृष्ट विद्यालय में चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा

मंडला. निर्देशक भारत सरकार मंत्रालय मानव संसाधन विकास एवं स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के संयुक्त तत्वाधान पर 1 सितंबर से 15 सितंबर तक शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय मंडला में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। कार्यक्रम प्रारंभ में मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप झारिया ने छात्र एवं शिक्षक समुदाय को स्वच्छता से संबंध में शपथ दिलाई तथा उन्होंने इस अवसर पर छात्रों से अपील करते हुए कहा कि शहर की स्वच्छता अपने घर से प्रारंभ होती है अत: प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वे अपने घर तथा आसपास पड़ोस में तथा अपने जिले को स्वच्छ रखने में अभियान को सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्रों को गणेश मूर्ति तथा प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी हुई वस्तुओं को नर्मदा नदी में ना डालने की समझाइश दी। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि पूजन करने के उपरांत गणेश जी की प्रतिमा को नर्मदा नदी में ना डालकर नगर पालिका के द्वारा बनाए गए कुंड में गणेश जी का विसर्जन करें। ताकि नर्मदा नदी को स्वच्छ बनाया जा सके इस अवसर पर जेएस धुर्वे प्राचार्य शासकीय जगन्नाथ उत्कर्ष विद्यालय मंडला के द्वारा छात्रों को जानकारी दी कि यह आयोजन मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे साथ ही समाज में जागरूकता के अंतर्गत लोगों के स्वच्छता के बारे में समझाइश दी जाएगी। ग्रीन स्कूल ड्राइव करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। साथ ही स्वच्छता के लिए जनभागीदारी को भी अपील की जाएगी। छात्रों को हाथ धुलाई के संबंध में खाना खाने के पहले तथा खाना खाने के बाद हाथ धुलाई के बारे में छात्रों को जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत व्यक्तिगत स्वच्छता एवं स्वच्छता ही सेवा, साथ ही शालेय स्वच्छता में एजुकेशन का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसके तहत निबंध चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों में स्वच्छता अभियान की जागरूकता लाई जाएगी। कार्यक्रम में पत्र लेखन का भी कार्यक्रम किया जाएगा। जो कि नगर के अध्यक्ष को सभी छात्र एवं अनेक पाठकों के माध्यम से छात्र पत्र लिखकर स्वच्छता अभियान को सार्थकता पूर्ण की जाएगी। कार्यक्रम में सभी छात्र एवं छात्र-छात्राओं के पालकों को भी आमंत्रित कर इस अभियान को सफल बनाया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत विशिष्ट छात्रों को एवं विशेष कक्षाओं को तथा विशिष्ट शिक्षकों को भी 15 सितंबर को समापन के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा एवं अतिथियों को आमंत्रित कर कार्यक्रम को पूर्ण रूप से संपन्न किया जाएगा। कार्यक्रम में नीलू मुस्ताजर, योगेश श्रीवास्तव, आभा चौरसिया, अखिलेश उपाध्याय तथा अन्य शिक्षकों ने योगदान दिया। कार्यक्रम का संयोजन इको क्लब प्रभारी आरके क्षत्री के द्वारा किया गया। कक्षा की स्वच्छता के लिए विद्यालय के छात्रों को प्राचार्य के द्वारा स्टील की बनी हुई कूड़ेदान छात्रों को सौंपी गई। ताकि गीला कचरा एवं सूखा कचरा कूड़ेदान पर अलग-अलग डाला जा सके।

Home / Mandla / उत्कृष्ट विद्यालय में चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो