scriptतीन दिन में जिले में सवा लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियों की दवा | Polka medicine to be given to 1.25 lakh children in the district in t | Patrika News
मंदसौर

तीन दिन में जिले में सवा लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियों की दवा

तीन दिन में जिले में सवा लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियों की दवा

मंदसौरJan 20, 2020 / 11:21 am

Nilesh Trivedi

तीन दिन में जिले में सवा लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियों की दवा

तीन दिन में जिले में सवा लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियों की दवा

मंदसौर.
तीन दिवसीय पल्स पोलियों अभियान की शुरुआत रविवार को हुई। तीन दिन में जिले के सवा लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। स्टेशन से लेकर बस स्टैंड, प्रमुख चौराहों से लेकर घर-घर तक पहुंचकर अमला पोलियों की दवा पिला रहा है। रविवार को स्कूल से लेकर आंगनवाड़ी केंद्रों पर बने बूथ पर दो बूंद पोलियों की दवा पिलाई गई।
सुबह के समय कलेक्टर मनोज पुष्प ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म लेते ही अपने हाथों से प्लस पोलियो की दवाई पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। पल्स पोलियो अभियान एक साथ पूरे जिले में शुरु हुआ। बच्चों को पोलियो वायरस से मुक्त करवाने के आह्वान के साथ पोलियों की दवा पांच साल तक के बच्चों को पिलाई गई। पल्स पोलियों अभियान में जिले में 1 लाख 58 हजार 390 बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए 1398 बुथ, 13 मोबाईल टीम तथा 27 ट्रांजिट टीम बनाई गई है। पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ के दौरान विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
….
बच्चों को पिलाई दो बूंद जिदंगी की
लिंबावास.
गांव लिंबावास सहित आसपास के क्षेत्र में रविवार को पल्सपोलियो अभियान की शुरुआत हुई। इसमें ५ साल तक के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई गई। सुबह से ही बच्चों को आवगंनवाडी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर सुचना देकर उन्हें पोलियो बूथ पर लाकर दवा पिलाई गई। आंगनवाडी कार्यकर्ता तेज कुवंर रणावत ने बताया कि इस अभियान में पहले दिन 67बच्चो को पोलियो कि दवाई पिलाई गई।

Home / Mandsaur / तीन दिन में जिले में सवा लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियों की दवा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो