scriptडोनाल्ड ट्रंप के एक साइन से निवेशकों की भरी झोली, नए शिखर पर बाजार | A sign of Donald Trump filled investors, market to new peak | Patrika News
कारोबार

डोनाल्ड ट्रंप के एक साइन से निवेशकों की भरी झोली, नए शिखर पर बाजार

आज सेंसेक्स पहली बार 47 हजार अंकों के पार खुला, 300 से ज्यादा अंकों की तेजी
निफ्टी 50 में देखने को मिल रही है तेजी, ऑयल और गैस कंपनियों के शेयरों में बढ़त
आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिलीफ पैकेज पर किए साइन, अमरीकी वायदा बाजार भी तेज

नई दिल्लीDec 28, 2020 / 09:48 am

Saurabh Sharma

A sign of Donald Trump filled investors, market to new peak

A sign of Donald Trump filled investors, market to new peak

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कोविड रिलीफ पैकेज पर साइन कर दिए हैं। जिसके बाद अमरीकी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए और वायदा बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। जिसके असर से भारतीय शेयर बाजार पहली बार 47 हजार अंकों के पार खुला है। सेंसेक्स में 300 से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। और निफ्टी भी 14000 अंकों की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। ऑयल कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं टाटा मोटर्स का शेयर निफ्टी में टॉप गेनर दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना काल में आईटीआर दाखिल करने वालों की संख्या इजाफा, जानिए पीछे का कारण

नए शिखर पर शेयर बाजार
आज शेयर बाजार एक नए शिखर कारोबार कर रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 305.65 अंकों की तेजी के साथ 47279.19 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान 47,354.71 अंकों के साथ ऑल टाइम हाइक पर पहुंच गया। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी पहली बार 93.10 अंकों की तेजी के साथ 13842.35 अंकों पर कारोबार कर रही है। जबकि इसी सत्र में निफ्टी 13,852.40 अंकों की नई उंचाई पर पहुंची थी।

यह भी पढ़ेंः- ठंड और किसान आंदोलन के कारण दिल्ली-एनसीआर में दमाटर के दाम दोगुना बढ़े, जानिए दूसरी सब्जियों के दाम

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो टाटा मोटर्स एनएसई पर 4 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि कोल इंडिया के शेयरों में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टीज और टाटा स्टीज के शेयर 1.56 और 1.49 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि एसबीआई के शेयर में 1.29 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। गिरावट वालजे शेयरों की बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एशियन पेंट्स, सिपला, एचडीएफसी और भारती एयरटेल के शेयरों में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- तीन हफ्ते से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं, जानिए आज के दाम

सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
आज सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज आज 384.80 अंकों के साथ सबसे ज्यादा तेज दौड़ रहा है। जबकि बीएसई ऑटो 202.07 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स 129.22, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 247.47, बीएसई एफएमसीजी 71.44, बीएसई हेल्थकेयर 89.48, बीएसई आईटी 154.94, बीएसई मेटल 149.82, तेल और गैस 155.72 और बीएसई टेक 64.27 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

Home / Business / डोनाल्ड ट्रंप के एक साइन से निवेशकों की भरी झोली, नए शिखर पर बाजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो