scriptठंड और किसान आंदोलन के कारण दिल्ली-एनसीआर में दमाटर के दाम दोगुना बढ़े, जानिए दूसरी सब्जियों के दाम | Onions, tomatoes, other vegetables retail price increased in Delhi-NCR | Patrika News

ठंड और किसान आंदोलन के कारण दिल्ली-एनसीआर में दमाटर के दाम दोगुना बढ़े, जानिए दूसरी सब्जियों के दाम

locationनई दिल्लीPublished: Dec 28, 2020 08:02:54 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

बढ़ती सर्दी और किसान आंदोलन के कारण दिल्ली एनसीआर में सप्लाई चेन हो रही है प्रभावित
दो दिनों में 25 रुपए की प्याज 40 रुपए और 20 रुपए का टमाटर 40 रुपए प्रति किलो हो गया

Onions, tomatoes, other vegetables retail price increased in Delhi-NCR

Onions, tomatoes, other vegetables retail price increased in Delhi-NCR

नई दिल्ली। सर्दी बढऩे और किसान आंदोलन के चलते आवक प्रभावित होने से दिल्ली-एनसीआर में प्याज और टमाटर समेत अन्य हरी शाक-सब्जियों के दाम में बीते दो दिनों में डेढ़ गुना तक इजाफा हो गया है। हालांकि आलू के दाम में गिरावट ही आई है। प्याज का खुदरा दाम रविवार को दिल्ली-एनसीआर में 40 रुपये किलो रहा, जबकि दो दिन पहले भाव घटकर 25 रुपये प्रति किलो तक आ गया था। टमाटर का भाव दोगुना तक बढ़ गया है। टमाटर का खुदरा दाम रविवार को 40 रुपये प्रति किलो था।

टमाटर के दाम हुए दोगुने
मॉडल टाउन स्थित खुदरा सब्जी विक्रेता अशोक महतो ने बताया कि एक कैरट टमाटर जहां दो दिन पहले 300 रुपए का था वहां आज 600 रुपए का भाव था। उन्होंने कहा कि ठंड बढऩे और किसान आंदोलन के कारण आवक प्रभावित होने से प्याज और टमाटर के साथ-साथ कई दूसरी सब्जियों और फलों के दाम में बीते दो दिनों में बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ेंः- तीन हफ्ते से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं, जानिए आज के दाम

दिल्ल एनसीआर में सब्जियों के खुदरा भाव

सब्जियांकीमत ( रुपए प्रति किलो में )
गाजर30
बैंगन30
करेला80
खीरा40
लौकी30
टमाटर40
फूल गोभी20
आलू20

आलू और फूल गोभी की कीमत में कोई बदलाव नहीं
आलू और फूलगोभी के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि अन्य सब्जियों और कुछ फलों के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सेब का भाव 120 रुपए किलो और नारंगी 40 से 60 रुपए प्रति किलो बिका।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो