scriptबाबा रामदेव की हुई बल्ले-बल्ले, इस दिवालिया कंपनी ने एक साल में कराई 10 गुना कमाई | Baba Ramdev's bat, this bankrupt company earned 10 times in one year | Patrika News
बाजार

बाबा रामदेव की हुई बल्ले-बल्ले, इस दिवालिया कंपनी ने एक साल में कराई 10 गुना कमाई

5 मार्च 2020 को रुचि सोया का शेयर 75 रुपए के साथ साल के न्यूनतम स्तर पर था
5 मार्च 2021 को कंपनी का शेयर 721 रुपए पर आ चुका है, करीब 9.6 फीसदी की तेजी

Mar 07, 2021 / 03:24 pm

Saurabh Sharma

deepika_padukone__needs_an_advisor_like_me__baba_ramdev.jpg

Baba Ramdev’s bat, this bankrupt company earned 10 times in one year

नई दिल्ली। दिवालिया हो चुकी रुचि सोया के बारे में किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि यह पतंजलि के लिए सबसे बड़ी मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन जाएगी। आज कुछ ऐसा ही हो रहा है। बीते एक साल में कंपनी का शेयर करीब 10 गुना इफाजे पर पहुंच चुका है। 5 मार्च 2020 को कंपनी के शेयर ने 52 हफ्तों का लो देखा था। वहां से निकलकर कंपनी का शेयर 10 गुना इजाफे पर आ गया है। जबकि 2021 में कंपनी के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा इजाफा हो चुका है। इसका कारण है क्रूड पाम ऑयल में तेजी। खाने के तेल में इजाफा होने के कारण रुचि सोया के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। घरेलू वायदा बाजार में क्रूड पाम ऑयल के दाम 1000 रुपए प्रति दस किलो से उपर पहुंच चुके हैं। जिसका फायदा कंपनी को शेयरों में भी देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः- 40 दिन में एलन मस्क को 38,78,58,77,00,000 रुपए का नुकसान, जेफ बेजोस के मुकाबले कितनी कम हुई संपत्ति

इस साल 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी
साल 2020 के आखिरी दिन कंपनी के शेयरों का दाम 674.75 रुपए था। जो शुक्रवार यानी 5 मार्च को 720.90 रुपए पहुंच चुका है। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों में 46.15 रुपए की तेजी देखने को मिल चुकी है। यानी कंपनी का शेयर 6 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है। आपको बता दें कि शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.17 फीसदी यानी 16 रुपए की गिरावट देखी थी। जिसके बाद कंपनी का शेयर 720.90 रुपए पर आ गया था।

यह भी पढ़ेंः- विदेशी निवेशकों की फिरी नजरें, भारतीय बाजारें से 5 दिन में निकाल लिए 5100 करोड़ रुपए

एक साल में 10 गुना इजाफा
कंपनी के शेयरों में एक साल में करीब 10 गुना का इजाफा देखने को मिल चुका है। 5 मार्च को कंपनी का शेयर प्राइस 74.75 रुपए के साथ 52 हफ्तों के निचले स्तर पर आ गया था। वहां से अब तक कंपनी का शेयर प्राइस 720.90 रुपए पर आ गया है। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों में 9.6 गुना की तेजी देखने को मिल चुकी है। इस एक साल में कंपनी का शेयर प्राइस 1535 रुपए पर भी गया था। 29 जून को कंपनी ने 52 हफ्तों का हाइ मारा था।

यह भी पढ़ेंः- रिलायंस को बीते सप्ताह 60 हजार करोड़ रुपए का फायदा, एचडीएफसी को हुआ बड़ा नुकसान

मार्च में 1400 करोड़ का फायदा
कंपनी के मार्केट कैप में 2021 में करीब 1400 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। 31 दिसंबर 2020 को कंपनी का मार्केट कैप 19961.87 करोड़ रुपए पर था, जो अब बढ़कर 21,327.18 करोड़ रुपए हो गया है। इस दौरान कंपनी के मार्केट कैप में 1365.31 करोड़ रुपए का इजाफा हो चुका है। जबकि बीते एक साल में कंपनी के मार्केट कैप में कई हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है।

Home / Business / Market News / बाबा रामदेव की हुई बल्ले-बल्ले, इस दिवालिया कंपनी ने एक साल में कराई 10 गुना कमाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो