scriptविदेशी निवेशकों की फिरी नजरें, भारतीय बाजारें से 5 दिन में निकाल लिए 5100 करोड़ रुपए | Foreign Portfolio investor pulled out Rs 5100 crore from Indian market | Patrika News

विदेशी निवेशकों की फिरी नजरें, भारतीय बाजारें से 5 दिन में निकाल लिए 5100 करोड़ रुपए

Published: Mar 07, 2021 12:25:23 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

एफपीआई ने मार्च में भारतीय बाजारों से 5,156 करोड़ रुपए की निकासी की
जनवरी में 14600 करोड़, फरवरी में 23600 करोड़ का किया था निवेश

विदेशी निवेशक भारतीय अर्थव्यवस्था में जता रहे भरोसा, बढ़ रहा एफपीआइ

विदेशी निवेशक भारतीय अर्थव्यवस्था में जता रहे भरोसा, बढ़ रहा एफपीआइ

नई दिल्ली। विदेशी निवेशकों की नजरें मार्च में भारतीय बाजारों से फिरती हुई दिखाई दे रही है। मार्च के पहले सप्ताह में विदेशी निवेशकों ने एक मोटी रकम निकाल लिए हैं। आंकड़ों की मानें तो विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय बाजारों से 5,156 करोड़ रुपए की निकासी की है। इससे पिछले दो माह के दौरान एफपीआई भारतीय बाजार में शुद्ध निवेशक रहे थे। आपको बता दें कि अमरीका में बांड पर तेजी आने के कारण और मुनाफावसूली के कारण विदेशी निवेशकों ने रुपया निकाला।

यह भी पढ़ेंः- रिलायंस को बीते सप्ताह 60 हजार करोड़ रुपए का फायदा, एचडीएफसी को हुआ बड़ा नुकसान

एफपीआई ने की निकासी
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक एक से पांच मार्च के दौरान एफपीआई ने शेयर बाजारों से शुद्ध रूप से 881 करोड़ रुपए और ऋण या बांड बाजार से 4,275 करोड़ रुपए निकाले हैं। इस तरह उनकी शुद्ध निकासी 5,156 करोड़ रुपए रही है। इससे पहले फरवरी में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 23,663 करोड़ रुपए और जनवरी के महीने में 14,649 करोड़ रुपए का निवेश किया था।?

यह भी पढ़ेंः- बीते हफ्ते इन लोगों ने की 1.30 लाख करोड़ रुपए की रोजाना कमाई, आपके पास भी है मौका

मुनाफावसूली की मुख्य वजह
जानकारों की मानें तो एफपीआई की निकासी की वजह बाजार के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने की वजह से निवेशकों द्वारा मुनाफा वसूली की है। इसके अलावा बांड पर प्राप्ति बढऩे तथा मुद्रास्फीति की वजह से भी शेयरों में एफपीआई का निवेश प्रभावित हुआ। मार्च में एफपीआई की निकासी की मुख्य वजह अमरीका में बांड पर प्राप्ति बढऩा और डॉलर इंडेक्स का मजबूत होना है। जब भी अमरीका में बांड पर प्राप्ति बढ़ती है, इसी तरह का रुख देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ेंः- सोना हुआ 7700 रुपए सस्ता, चांदी की कीमत में 6000 रुपए की गिरावट, जानिए इसके कारण

बीते सप्ताह में बाजार में देखने को मिली तेजी
देश की जीडीपी के आंकड़ों से अर्थव्यवस्था में रिकवरी मिलने और सकारात्मक वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार इस सप्ताह की शुरूआत में जोरदार लिवाली रही, जबकि आखिरी दो सत्रों में भारी गिरावट दर्ज की गई, फिर भी सेंसेक्स और निफ्टी 2.5 फीसदी से ज्यादा की साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स बीते सप्ताह के मुकाबले 1,305.33 अंकों यानी 2.66 फीसदी की तेजी के साथ 50,405.32 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 बीते सप्ताह के मुकाबले 408.95 अंकों यानी 2.81 फीसदी की तेजी के साथ 14,938.10 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सप्ताह से 609.15 अंकों यानी 3.05 फीसदी की तेजी के साथ 20,587.80 पर बंद हुआ। वहीं, स्मॉलकैप सूचकांक बीते सप्ताह के मुकाबले 780.67 अंकों यानी 3.87 फीसदी की तेजी के साथ 20,936.02 पर बंद हुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो