अनिल अंबानी की इस शिकायत से नेवी का 20,000 करोड़ रुपए प्रोजेक्ट अटका ये होंगे वक्ता इस कन्वेंशन में चर्चा के लिए CPAI की ओर से इस क्षेत्र से जुड़े कई विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है। इसके अलावा नियामकों, एक्सचेंजों के प्रमुख, कमोडिटी ब्रोकर्स, विशेषज्ञों और बाजार के विश्लेषक भी इस चर्चा में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु इस कन्वेंशन के मुख्य अतिथि होंगे। वह उद्घाटन समारोह में कमोडिटी बाजार को लेकर अपने विचार रखेंगे। इसके अलावा जल राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल, आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग, पीएचडी चैंबर के अध्यक्ष अनिल खेतान और सेबी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कमोडिटी बाजार पर चर्चा करेंगे।
चंदा कोचर के लिए बुरी खबर, अब ICICI भी कराएगा घोटाले के आरोपों की जांच
कमोडिटी मार्केट में एेसे कर सकते हैं ट्रेडिंग कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना पड़ेगा। इस अकाउंट के जरिए ही आप कमोडिटी एक्सचेंज में किसी सौदे की खरीद या बिक्री कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि यह ट्रेडिंग खुलवाते समय जिस ब्रोकर के यहां ट्रेडिंग अकाउंट खोल रहे हैं, वह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) और नेशनल डेरेवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईक्स) का सदस्य जरूर हो। साथ ही बाज़ार में इस ब्रोकर की ठीक-ठीक पहचान हो। इसके लिए आप इन दोनों एक्सचेंज की वेबसाइट पर जाकर इन ब्रोकर्स के बारे जानकारी जुटा सकते हैं।