7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर निकलेगा लोगों का दीवाला, 30 फीसदी तक महंगा हुआ सामान

डाॅलर के मुकाबले रुपए के लगातार गिरने से इस बार दिवाली का सामान 20 से 30 फीसदी तक महंगा हो गया है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Sep 18, 2018

Diwali

दिवाली पर निकलेगा लोगों का दीवाला, 30 फीसदी तक महंगा हुआ सामान

नर्इ दिल्ली। दिवाली का त्यौहार आने में अभी आैर दो महीने का समय है, लेकिन मार्केट के रुख ने जाहिर कर दिया है कि इस बार दिवाली दीवाला निकालने के आ रही है। क्योंकि अपकमिंग फेस्टिवच सीजन का सामान इंपोर्ट हो चुका है। रुपए के हालात खस्ता होने के कारण इस बार सामान होलसेलर्स को महंगा पड़ा है। एेसे में रिटेलर्स को भी यही सामान महंगा पहुंचेगा। जिसके बाद आप तक उस सामन की कीमत आैर ज्यादा हो जाएगी। जानकारों की मानें तो इस बार आपकी दिवाली 30 फीसदी महंगी होने जा रही है।

इलेक्ट्रोनिक आइटम हुए महंगे
इलेक्ट्रिकल लाइटिंग के तहत चाइनीज लड़ियों और डेकोरेटिव आइटम्स के इम्पोटर्स की मानें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलईडी लाइट्स के दाम घटने और चीनी सामान पर अमरीकी टैरिफ बढ़ने के बावजूद रुपए में जबरदस्त कमजोरी के चलते भारत में चाइनीज सामान 15-20 फीसदी महंगा आ रहा है। जुलाई से अब तक करीब 70 से 80 फीसदी इम्पोर्ट डील हो चुकी है, जिसमें आधा का भुगतान भी किया जा चुका है। डॉलर में भुगतान के कारण डीलर्स की लागत में इजाफा हुआ है।

ड्रार्इ फ्रूट्स के भी बढ़े दाम
वहीं ड्राई फ्रूट्स की बात करें तो इनकी कीमतें भी पिछले साल के मुकाबले में 30 फीसदी तक बढ़ चुकी हैं। रुपए में और गिरावट की संभावनाआें को देखते हुए इम्पोर्टर दिवाली के सामान को जल्द से जल्द निपटाने के पक्ष में दिखार्इ दे रहे हैं। जानकारों के अनुसार पिछले साल 650 से 800 की रेंज बिकने वाला बादाम 700-1100 रुपए किलो में बिक रहा है। अमरीकी और ईरानी पिस्ता के दाम 20 फीसदी तक बढ़ चुके हैं। जिसके बाद पिस्ते की कीमत 1100 रुपए किलो पहुंच चुकी है। चॉकलेट, क्रॉकरी और गिफ्ट आइटमों के दाम भी 30 फीसदी तक बढ़ चुके हैं।

अभी आैर बढ़ सकते हैं दाम
दिवाली आने में आने में अभी आैर दो महीने का समय बाकी है। रुपए के गिरने की संभावनाआें को देखते हुए फेस्टिव सामानों की कीमतों में अभी आैर ज्यादा बढ़ने के आसार हैं। एेसे में जिन कीमतों में सामान अभी मिल रहा है उनकी कीमतों में भी 10 से 15 फीसदी बढ़ने के आसार हैं।