scriptसऊदी अरब ऑयल फील्ड पर ड्रोन हमलों का सोने-चांदी पर दिखा असर, इतने हो गए हैं महंगे | Gold and silver effects of drone strikes on Saudi Arabia oil field | Patrika News
कारोबार

सऊदी अरब ऑयल फील्ड पर ड्रोन हमलों का सोने-चांदी पर दिखा असर, इतने हो गए हैं महंगे

200 रुपए के इजाफे के साथ 38,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा सोना
चांदी में 975 रुपए की उछाल, 47,425 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी

Sep 16, 2019 / 06:41 pm

Saurabh Sharma

Gold Price Today

Gold two and silver prices reached three week low

नई दिल्ली। सऊदी अरब के कच्चा तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमलों के बाद विदेशों में पीली धातु की कीमतों में आयी तेजी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 200 रुपए की मजबूती के साथ 38,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 975 रुपए की छलांग लगाकर 47,425 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- कच्चे तेल में तेजी से मंद पड़ी रुपए की चाल, डॉलर के मुकाबले 1 फीसदी टूटा

विदेशों में महंगा हुआ सोना और चांदी
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 14.05 डॉलर की बढ़त में 1,502.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 11.60 डॉलर की बढ़त में 1,511.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सऊदी अरब के कच्चा तेल संयंत्रों पर हमले के बाद अमेरिका और ईरान के बीच भूराजनीतिक तनाव बढ़ गया है।

यह भी पढ़ेंः- क्रूड ऑयल में आई गर्मी से भारतीय शेयर बाजार का छूटा पसीना, सेंसेक्स 262 अंकों पर बंद

ब्रेंट क्रूड वायदा में करीब 20 फीसदी की छलांग
अमरीका आरोप लगा रहा है कि इस हमले के पीछे ईरान का हाथ हो सकता है। इस कारण निवेशक सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख कर रहे हैं। इस हमले के बाद आज सुबह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा करीब 20 फीसदी की छलांग लगाकर 71 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया था, हालांकि बाद में यह 65 डॉलर के आसपास आ गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.40 डॉलर की बढ़त में 17.82 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः- देश के लोगों को मिली थोक महंगाई दर से राहत, 1.08 फीसदी पर बरकरार

स्थानीय बाजार में सोना और चांदी की कीमत
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए चमककर 38,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 38,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,000 रुपए पर स्थिर रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में रही तीन फीसदी की तेजी के कारण चांदी हाजिर 975 रुपए की छलांग लगाकर 47,425 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा 1,177 रुपए उछलकर 46,937 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 960 रुपए और 970 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रही।

यह भी पढ़ेंः- भारत के खिलाफ इमरान खान का बेतुका बयान, कहा-पाकिस्तान को करना चाहते हैं दिवालिया

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 38,570 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 38,400 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 47,425 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 46,937 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई : 960 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई : 970 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 30,000 रुपए

Home / Business / सऊदी अरब ऑयल फील्ड पर ड्रोन हमलों का सोने-चांदी पर दिखा असर, इतने हो गए हैं महंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो