scriptत्योहारी मांग आने से सोने के दाम में 75 रुपए का इजाफा, चांदी में 110 रुपए का उछाल | Gold prices rise by Rs 75, silver rises by Rs 110 on festive demand | Patrika News
बाजार

त्योहारी मांग आने से सोने के दाम में 75 रुपए का इजाफा, चांदी में 110 रुपए का उछाल

सोने के दाम में उछाल के बाद 38,945 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा
चांदी की कीमत में चमक के बाद 46,520 प्रति किलोग्राम पर पहुंचा

Oct 24, 2019 / 04:34 pm

Saurabh Sharma

Gold Price Today

Gold and silver prices rise due to global reasons, increase of Rs 150

नई दिल्ली। धनतेरस के एक दिन पहले त्योहारी मांग आने से आज सोने के दाम में उछाल देखने को मिला है। वहीं इस बीच चांदी के दाम में इजाफा देखने को मिला है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से सोने के दाम में इजाफा देखनेद को मिल रहा है। आने वाले दिनों में सोना एक बार फिर से 40 हजार प्रति दस ग्राम के पार पहुंचने के आसार दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि देश की राजधानी में सोने और चांदी के दाम कितने हो गए हैं…

यह भी पढ़ेंः- लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 39000 के करीब और निफ्टी 11583 अंकों पर बंद

सोने और चांदी के दाम में तेजी
देश की राजधानी दिल्ली में आज सोने के दाम में 75 प्रति दस ग्राम की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद सोने के दाम 38,945 प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं। जबकि एक दिन पहले सोने के दाम मे 38,870 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर थे। वहीं बात चांदी की करें तो उसमें भी 110 रुपए प्रति किलो का उछाल देखने को मिला है। जिसके बाद चांदी 46,520 प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है। जबकि बुधवार को चांदी के दाम 46,410 प्रति किलो के स्तर पर थे।

यह भी पढ़ेंः- मारुति सुजुकी के तिमाही नतीजों में मंदी का दिखा असर, मुनाफा 39.4 फीसदी हुआ कम

रुपए में गिरावट का भी दिखा असर
स्थानीय स्तर पर सोने और चांदी के दाम पर रुपए में गिरावट का भी असर दिखाई दिया। आज रुपया डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट पर रहा। अगर बात विदेशी बाजारों की बात करें तो दोनों धातुओं में गिरावट देखने को मिली है। आज सोना 1490 डॉलर प्रति ओंस पर रहा। वहीं चांदी 17.52 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करती हुई दिखाई दी।

Home / Business / Market News / त्योहारी मांग आने से सोने के दाम में 75 रुपए का इजाफा, चांदी में 110 रुपए का उछाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो