scriptGold Rate Today : वैवाहिक मांग से सोना 250 रुपए उछला, चांदी में देखने को मिली 620 रुपए की मजबूती | Gold Rate Today : Gold rose by Rs 250, silver saw strength of Rs 620 | Patrika News

Gold Rate Today : वैवाहिक मांग से सोना 250 रुपए उछला, चांदी में देखने को मिली 620 रुपए की मजबूती

Published: Nov 19, 2019 04:50:15 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

Gold Price 250 रुपए चमककर 39,620 रुपए प्रति 10 ग्राम पर
Silver Price 620 रुपए की बढ़त के साथ 46,270 रुपए पर

Gold rose by Rs 250, silver saw strength of Rs 620

Gold rose by Rs 250, silver saw strength of Rs 620

नई दिल्ली। विदेशों में पीली धातु में रही गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में आभूषण निर्माताओं की ओर से वैवाहिक मांग आने से सोने के दाम ( gold rate today ) मंगलवार को 250 रुपए चमककर 39,620 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। चांदी की कीमत ( silver price ) भी 620 रुपए की बढ़त के साथ 46,270 रुपए प्रति किलोग्राम रही। वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में सोने और चांदी की कीमत ( gold and silver price ) में लगातार गिरावट आ रही है। आपको बता दें कि सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपए लुढ़का था।

यह भी पढ़ेंः- Reliance Industries की तेजी ने Share Market को दिलाई बढ़त, Sensex 40470 अंकों पर बंद

विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं में गिरावट
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर आज 5.40 डॉलर लुढ़ककर 1,466 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 5.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1,466.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गत दिवस डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद आज हुई मुनाफा वसूली से सोने में नरमी रही। चांदी हाजिर 0.03 डॉलर चढ़कर 17.05 डॉलर प्रति औंस पर रही।

यह भी पढ़ेंः- Amazon को अमरीका में हुआ 78 हजार करोड़ रुपए फायदा, Tax दिया Zero

स्थानीय बाजारों में सोने और चांदी में उछाल
स्थानीय बाजार में गत दिवस की गिरावट से उबरता हुआ सोना स्टैंडर्ड 250 रुपए चढ़कर 39,620 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,450 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपए के भाव पर स्थिर रही। सोने के साथ चांदी में भी तेजी रही। चांदी हाजिर 620 रुपए उछलकर 46,270 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा 703 रुपए की बढ़त में 44,848 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 910 रुपए और 920 रुपए प्रति इकाई पर टिके रहे।

यह भी पढ़ेंः- Health Insurance में भी कवर होंगी Air Pollution से हुईं बीमारियां

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 39,620 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 39,450 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 46,270 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 44,848 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 910 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 920 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,200 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो