scriptदो दिन में 350 रुपये महंगा हुआ 10 ग्राम सोने का दाम, चांदी के भाव में गिरावट | Gold silver Price today 22 august 2018 gold gets costly silver slips | Patrika News
कारोबार

दो दिन में 350 रुपये महंगा हुआ 10 ग्राम सोने का दाम, चांदी के भाव में गिरावट

बुधवार को सोना लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाता हुआ 50 रुपये चमककर 30,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

नई दिल्लीAug 22, 2018 / 05:20 pm

Ashutosh Verma

Gold Silver

दो दिन में 350 रुपये महंगा हुआ 10 ग्राम सोने का दाम, चांदी के भाव में गिरावट

नर्इ दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बावजूद स्थानीय बाजार में खुदरा जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाता हुआ 50 रुपये चमककर 30,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान औद्योगिक मांग घटने से चांदी 50 रुपये की गिरावट के साथ 38,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त के साथ 30,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपये पर प्रति आठ ग्राम पर टिकी रही।


औद्योगिक मांग में कमी सस्ता हुआ सोना
औद्योगिक मांग में कमी आने से चांदी हाजिर 50 रुपये की गिरावट में 38,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चांदी वायदा भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 36,850 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली में टिकाव रहा और ये क्रमश 72 हजार और 73 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर रहे। दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपये में) इस प्रकार रहें:- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 30,650 सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 30,500 चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 38,100 चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 36,850 सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 72,000 सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :73,000 गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,500


अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 2.20 डॉलर की गिरावट में 1,193.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान अमेरिका सोना वायदा 1,200.0 डॉलर प्रति औंस पर स्थायी रहा। इस बीच चांदी 0.05 डॉलर लुढक़कर 14.71 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। विश्लेषकों के मुताबिक बाजार में इस वक्त सोने की मांग में उतार-चढाव है। वैश्विक स्तर पर दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की स्थिति और अमेरिका-चीन के बीच जारी तनाव का अधिक असर है ।

Home / Business / दो दिन में 350 रुपये महंगा हुआ 10 ग्राम सोने का दाम, चांदी के भाव में गिरावट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो