बाजार

Investors को तीन दिन में 4 लाख करोड़ का फायदा, Nifty 11 हजार अंकों पर बंद

Sensex करीब 400 अंकों की तेजी के साथ बंद, Nifty 50 में 120 से ज्यादा अंकों की तेजी
Banking Sector में देखने को मिली सबसे ज्यादा तेजी, HCL के शेयर में 4 फीसदी की बढ़त

Jul 20, 2020 / 04:44 pm

Saurabh Sharma

Investors gain Rs 4 lakh crore in 3 days, Nifty closes at 11,000 mark

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार ( Share Market ) में लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली। जहां सेंसेक्स ( Sensex ) करीब 400 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 11 हजार के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। बाजार की इस तेजी की वजह से शेयर बाजार के निवेशकों ( Share Market Investors ) को 1.29 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ। वहीं तीन कारोबारी दिनों में 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा देखने को मिली है। आज शेयर बाजार में तेजी एचसीएल के शेयरों ( HCL Share ) और एचडीएफसी बैंक में तेजी की वजह से देखने को मिली है। वहीं फार्मा सेक्टर ( Pharma Sector ) आज गिरावट के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- जानिए कहां से कमाते हैं Mukesh Ambani, वहीं से आपके पास भी है कमाई का मौका

शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर बाजार साढ़े चार महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है। बाजार का यह स्तर 5 मार्च को आखिरी बार देखने को मिला था। मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 398.85 अंकों की बढ़त के साथ 37418.99 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 120.50 अंकों की बढ़त के साथ 11022.20 अंकों पर बंद हुआ। छोटी और मझौली कंपनियों की ओर से बाजार को अच्छा सपोर्ट देखने को मिला। बीएसई स्मॉल कैप 132.74 और बीएसई मिड-कैप 123.51 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर विदेशी निवेशकों के इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 146.20 अंकों की तेजी का साथ बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- कितना सस्ता हो गया है Gold, Silver Price में भी आई गिरावट

बैंकिंंग और आईटी सेक्टर में तेजी
आज सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक एक्सेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 343.23 और 355 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं आईटी सेक्टर 391.52 अंकों की बढ़त देखने को मिली। बाजार को कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की 245.93 अंकों की तेजी का अच्छा सपोर्ट देखने को मिला। वहीं टेक सेक्टर 182.49 अंकाकं की बढ़त के साथ बंद हुआ। ऑटो 78.22, बीएसई एफएमसीजी 42.79, तेल और गैस 34.68, बीएसई पीएसयू 15.51 और कैपिटल गुड्स 16.71 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बीएसई हेल्थकेयर 113.61 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं मेटल सेक्टर 6.48 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- 7th Pay Commission: Night Duty करने वाले केंद्रीय कर्मियों को राहत, जुलाई से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में 5.22 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नॉलजी, बजाज फाइनसर्व और यूपीएल के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर सिपला और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 1.46 फीसदी और एनटीपीसी के शेयरों में 1.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- Investors के चेहरों की बढ़ी रौनक, साढ़े चार महीने बाद 11 हजार के स्तर पर पहुंचा Nifty

चार दिनों में 6 लाख करोड़ का फायदा
शेयर बाजार के निवेशकों को बीते तीन कारोबारी में तेजी का खूब फायदा मिला है। इस दौरान निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। निवेशकों का मुनाफा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ है। बीते बुधवार को बीएसई का मार्केटकैप 1,42,07,601.18 करोड़ रुपए था। जो आज बढ़कर 1,46,15,803 करोड़ रुपए का हो गया है। इन दोनों के बीच के अंतर को देखें तो 4 लाख करोड़ रुपए देखने को मिल रहा है। यही निवेशकों का फायदा हुआ है।

Home / Business / Market News / Investors को तीन दिन में 4 लाख करोड़ का फायदा, Nifty 11 हजार अंकों पर बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.