नई दिल्लीPublished: Oct 06, 2020 05:48:56 pm
Saurabh Sharma
लगातार चार दिन में सेंसेक्स में 1600 अंकों की बढ़त, मंगलवार को 600 अंकों की तेजी
चार कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 में 440 अंकों की तेजी, आज निफ्टी 11660 अंकों के पार
नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार तेजी का माहौल बना हुआ है। खासकर तब से जब से डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर अच्छी खबरें आई हैं। विदेशी बाजारों का असर स्थानीय शेयर बाजार पर साफ है। वहीं दूसरी ओर भारत के आंकड़ें भी काफी अच्छे देखने को मिले हैं। सितंबर सर्विस पीएमआई 50 से ज्यादा है। वहीं आईटी सेक्टर में मची धूम का असर शेयर बाजार को बढ़त के साथ आगे की ओर ले जाए हुए हैं। अब तो ऑटो सेक्टर के आंकड़े भी काफी अच्छे आ रहे हैं। टाटा मोटर्स आज बाजार में प्रमुख गेनर कंपनियों में से एक है। वहीं बुधवार को आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक भी शुरू हो जाएगी। जिसका परिणाम 9 तारीख यानी शुक्रवार को आएगा। इन तमाम बातों के बीच इन चार दिनों की तेजी ने निवेशकों की झोली को खूब भरा है। इस दौरान निवेशकों क्ज्ञै 4.32 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।