scriptबाजार ने भरी निवेशकों की झोली, निवेशकों को चार दिन में 4.32 लाख करोड़ का फायदा | Market filled investors, investors gained 4.32 lakh crore in four days | Patrika News
कारोबार

बाजार ने भरी निवेशकों की झोली, निवेशकों को चार दिन में 4.32 लाख करोड़ का फायदा

लगातार चार दिन में सेंसेक्स में 1600 अंकों की बढ़त, मंगलवार को 600 अंकों की तेजीचार कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 में 440 अंकों की तेजी, आज निफ्टी 11660 अंकों के पार

नई दिल्लीOct 06, 2020 / 05:48 pm

Saurabh Sharma

Market filled investors, investors gained 4.32 lakh crore in four days

Market filled investors, investors gained 4.32 lakh crore in four days

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार तेजी का माहौल बना हुआ है। खासकर तब से जब से डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर अच्छी खबरें आई हैं। विदेशी बाजारों का असर स्थानीय शेयर बाजार पर साफ है। वहीं दूसरी ओर भारत के आंकड़ें भी काफी अच्छे देखने को मिले हैं। सितंबर सर्विस पीएमआई 50 से ज्यादा है। वहीं आईटी सेक्टर में मची धूम का असर शेयर बाजार को बढ़त के साथ आगे की ओर ले जाए हुए हैं। अब तो ऑटो सेक्टर के आंकड़े भी काफी अच्छे आ रहे हैं। टाटा मोटर्स आज बाजार में प्रमुख गेनर कंपनियों में से एक है। वहीं बुधवार को आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक भी शुरू हो जाएगी। जिसका परिणाम 9 तारीख यानी शुक्रवार को आएगा। इन तमाम बातों के बीच इन चार दिनों की तेजी ने निवेशकों की झोली को खूब भरा है। इस दौरान निवेशकों क्ज्ञै 4.32 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना काल में आएंगे रियल एस्टेट कंपनी के अच्छे दिन, जानिए क्या बन रहे हैं कारण

शेयर बाजार में तेजी का माहौल
आज शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार करता रहा और बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 600.87 अंकों की तेजी के साथ 39574.57 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 159.05 अंकों की बढ़त के साथ 11662.40 अंकों पर बंद हुआ है। बाजार में यह तेजी लगातार चौथे दिन है। 29 सितंबर के बाद से सेंसेक्स में 1601.35 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है और निफ्टी 50 इस दौरान 440 अंकों की बढ़त पा चुका है। इस तेजी वजह से शेयर बाजार 5 हफ्तों की सबसे बड़ी उंचाई पर टिक गया है।

यह भी पढ़ेंः- टीसीएस के बाद रतन टाटा की इस कंपनी ने कराई लोगों की कमाई, जानिए किस तरह से हो रहा है मुनाफा

ऑटो, बैंकिंग सेक्टर में तेजी
आज सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 523.84 और बैंक निफ्टी 482.75 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं बीएसई आईटी सेक्टर में 116.67 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। वहीं बीएसई ऑटो सेक्टर 225.41 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बीएसई टेक 57.81, बीएसई हेल्थकेयर 41.35 और बीएसई पीएसयू सेक्टर में 7.46 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। इसके अलावा बीएसई मेटल 49.53, तेल और गैस 27.54, कैपिटल गुड्स 15.81, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 7.84 और बीएसई एफएमसीजी 11.71 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- आदेश के बाद भी नहीं हुआ विजय माल्या का प्रत्यर्पण, ब्रिटेन में चल रही है गुप्त कार्यवाही

बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयरों में 8.36 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं टाटा मोटर्स 8.10 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ है। अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 3.58 फीसदी, इंडसइंड बैंक 3.53 फीसदी और महिंद्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में 3.36 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.69 फीसदी, कोल इंडिया 1.35 फीसदी, टाटा स्टील 1.28 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.20 फीसदी और विप्रो 1.17 फीसदी गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- फिर से 25 से 30 रुपए प्रति किलो पर आ सकता है प्याज, जानिए इसके कारण

चार दिनों में 4 लाख करोड़ से ज्यादा का मुनाफा
बीते चार दिनों से लगातार निवेशकों की झोली भरी जा रही है। निवेशकों को 29 सितंबर के बाद से 4.32 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। निवेशकों का फायदा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ है। 29 सितंबर को बीएसई का मार्केट कैप 1,55,02,724.80 करोड़ पर बंद हुआ था। जबकि आज का बीएसई का मार्केट कैप 1,59,35,251.66 करोड़ रुपए हो गया है। ऐसे में इस दौरान बीएसई के मार्केट कैप में 4,32,526.86 रुपए का इजाफा हो गया है।

Home / Business / बाजार ने भरी निवेशकों की झोली, निवेशकों को चार दिन में 4.32 लाख करोड़ का फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो