scriptबढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 से ज्यादा की मजबूती, निफ्टी 11250 अंकों से आगे | Open share market with gain, Sensex gain in 100 Pts | Patrika News
कारोबार

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 से ज्यादा की मजबूती, निफ्टी 11250 अंकों से आगे

सेंसेक्स 113.41 अंकों की तेजी के साथ 37431.94 अंकों पर
निफ्टी 32.35 अंकों की बढ़त के साथ 11254.40 अंकों पर
बैंक एक्सचेंज 172.55 और बैंक निफ्टी में 169.25 अंकों की बढ़त

May 15, 2019 / 10:08 am

Saurabh Sharma

Sensex

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 से ज्यादा की मजबूती, निफ्टी 11250 अंकों से आगे

नई दिल्ली। बुधवार यानी 15 मई 2019 को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। खासकर तब जब दुनिया में ट्रेड वॉर कर स्थिति बनी हुई है। आज शेयर बाजार 100 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ खुला। वहीं निफ्टी 50 भी 11,300 अंकों के आसपास रहा। वहीं यस बैंक के शेयरों ने 2 फीसदी से ज्यादा का गोता लगाया है। वहीं ऑयल कंपनियों के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मिडिकैप और बीएसई स्मॉलकैप हल्की लिवाली के साथ कारोबार कर रहे हैं। आपको बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजार 200 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- वीडियोकाॅन कर्ज मामले में ईडी ने की कोचर दंपति से 8 घंटे तक पूछताछ

सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त
बुधवार को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में सेंसेक्स 113.41 अंकों की तेजी के साथ 37431.94 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 32.35 अंकों की बढ़त के साथ 11254.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई मिडकैप 18.50 और बीएसई स्मॉलकैप 13.93 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Patrika Business News Watch: आज बिजनेस की इन टॉप खबरों पर रहेगी सबकी नजर

बैंकिंग सेक्टर में मजबूती
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर हरे निशान पर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आज बैंकिंग सेक्टर में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 172.55 और बैंक निफ्टी 169.25 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं ऑटो सेक्टर 64.10, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 74.44, आईटी 67.34 और तेल और गैस में 40.28 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- 6 दिन के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती पर लगा ब्रेक, आज नहीं हुआ बदलाव

इन शेयरों में तेजी और गिरावट
अगर पहले बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो आज यस बैंक के शेयर में 2.21 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं भारती एयरटेल के शेयरों में 1.34 फीसदी की गिरावट आई है। जी लिमिटेड के शेयर 1.23 फीसदी गिरे हैं। सनफार्मा और ग्रासिम के शेयर क्रमश: 0.87 और 0.67 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं बढ़त वाले शेयरों में यूपीएल के शेयर 1.43 फीसदी तक चढ़ें हैं। वहीं आईओसीएल के शेयर 1.32 फीसदी, बीपीसीएल के शेयर 1.19 फीसदी, पॉवर ग्रिड 1.10 फीसदी की बढ़त बनाए हुए हैं।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 से ज्यादा की मजबूती, निफ्टी 11250 अंकों से आगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो