scriptपीएम मोदी के बजट ने फैलाया भ्रम, 6 साल से मार्केट में ‘कभी खुशी-कभी गम’ | PM Modi Govt Budget 2019 Spread illusion for 6 Years in Share Market | Patrika News
कारोबार

पीएम मोदी के बजट ने फैलाया भ्रम, 6 साल से मार्केट में ‘कभी खुशी-कभी गम’

Budget 2019 के दिन Share Market में गिरावट देखी गई, यह पहला मौका नहीं जब मार्केट गिरा, 2014 से 2018 तक बजट वाले दिन तीन बार ऐसा हो चुका है।

नई दिल्लीJul 06, 2019 / 02:25 pm

Saurabh Sharma

share market

नई दिल्ली। बजट 2019 ( budget 2019 ) शुक्रवार को देश के सामने पेश हो गया। किसी के हिस्से खुशियां आईं और किसी को गम नसीब हुआ। वहीं दूसरी ओर मार्केट में निवेशकों को जो मिला वो गम के अलावा कुछ नहीं था। सेंसेक्स ( sensex ) में 395 अंकों की गिरावट देखने को मिली। साथ ही निवेशकों को 2.22 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। अगर बात मोदी कार्यकाल के सभी बजट वाले दिनों में मार्केट का विश्लेषण करके देखें तो कभी भ्रम की स्थिति ही देखने को मिली है। जिसकी वजह से कभी निवेशकों के हिस्से में खुशी आई है तो कभी गम। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मोदी कार्यकाल के बजटों में मार्केट की चाल किस तरह की देखने को मिली।

यह भी पढ़ेंः- बजट में गांव, गरीब व किसान केंद्रबिंदु, बजट में खाली हाथ मीडिल क्लास

इस बार हुआ निवेशकों को नुकसान
किसानों और गरीबों को तोहफे देने वाले इस बजट में शेयर मार्केट के निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। सेंसेक्स करीब 396 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स के मार्केट कैप की बात करें तो 1,51,35,495.86 करोड़ रुपए था। जबकि एक दिन पहले 4 जुलाई को बीएसई बंद होने के बाद मार्केट कैप 1,53,58,075.53 करोड़ रुपए था। दोनों दिनों के मार्केप कैप के अंतर को देखें तो 2.22 लाख करोड़ रुपए है। यही निवेशकों का नुकसान है। मतलब साफ है कि मोदी 2.0 को यह पहला बजट निवेशकों को बिल्कुल भी रास नहीं आया।

यह भी पढ़ेंः- Budget 2019: साल के अंत में 3 खरब डाॅलर हो जाएगी देश की अर्थव्यवस्था

2014 से 2018 तक कभी खुशी, कभी गम जैसी स्थिति
अगर बात पीएम मोदी के पहले कार्यकाल के पांच बजटों को देखें तो शेयर मार्केट निवेशकों के लिहाज से कभी खुशी कभी गम जैसी स्थिति रही है। 2014 में सेंसेक्स में 10 जुलाई को पूर्ण बजट आने के बाद 69 अंकों की गिरावट देखी गई थी। जबकि 28 फरवरी 2015 को जब बजट पेश किया गया तो उस दिन शेयर बाजार बंद था। ऐसे में दो दिन बाद जब मार्केट खुला तो 239.02 अंकों की बढ़त की साथ बंद हुआ था। जानकारों की मानें तो बजट के असर की वजह से मार्केट में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। 29 फरवरी 2016 को बजट के दिन 152.30 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। 2017 में 485.68 अंकों की बढ़त और 2018 में 58.36 अंकों की गिरावट देखने में आई थी। खास बात ये है कि 2017 से बजट 1 फरवरी से पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः- बजट ‘न्यू इंडिया’ वाला: गरीबों-किसानों पर करम, अमीरों पर सितम, मिडिल क्लास का तोड़ा भ्रम

पीएम मोदी के 6 बजटों में शेयर बाजार का हाल

सालसेंसेक्स में बढ़त एवं गिरावट ( अंकों में )
2014-69
2015239.02
2016-152.30
2017485.68
2018-58.36
2019-396

बजट में भ्रम से फंसता है शेयर बाजार
एंजेल ब्रोकिंग कमोडिटीज एंड रिसर्च के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार इस बार बजट में किस तरह की घोषणाओं की उम्मीद की जा रही थी, वो नहीं हुई। रक्षा बजट को भी कुछ ज्यादा नहीं दिया गया। वहीं शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के खर्चों में भी लगाम नहीं लगाई गई। जिसकी वजह से मार्केट में निवेशकों को लॉस हुआ है। वहीं उन्होंने बीते बजटों के बारे में कहा कि मोदी सरकार में कभी बजट स्पष्ट नहीं रहा। जिसकी वजह से कभी गिरावट और कभी बढ़त देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- Budget 2019: पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ेंगी, तो महंगाई भी बढ़ेगी!

मजबूत हुआ मार्केट
वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार में मार्केट में मजबूती देखने को मिली है। निवेशकों में मार्केट रुपया लगाने में संकोच की भावना कम नहीं हुई है। उसका सबसे बड़ा कारण है देश में मजबूत और स्थिर सरकार। 2014 से 2019 तक सेंसेक्स में 14,141 अंकों की मजबूती देखने को मिली है। इसका मतलब यह हुआ है कि 2014 से अब तब हर साल सेंसेक्स में करीब 3000 अंकों का फायदा हुआ है। 2014 में बजट वाले दिन सेंसेक्स 25,372.75 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं 5 जुलाई 2019 को बजट वाले दिन सेंसेक्स 39,513.39 अंकों पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- बजट 2019 के एक दिन बाद पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, 2.50 रुपए प्रति तक बढ़े दाम

पांच सालों में कुछ इस तरह बढ़ा सेंसेक्स

सालबजट वाले दिन सेंसेक्स ( अंकों में )
201425,372.75
201529,459.14
201623,154.30
201728,141.64
201835,906.66
201939,513.39

44 हजार अंकों को पार कर सकता है सेंसेक्स
चुनाव से पहले सभी को उम्मीद लग रही थी सेंसेक्स 44 हजार अंकों पर जा सकता है। यह उम्मीद तब और जग गई जब चुनाव परिणामों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता देख सेंसेक्स पहली बार 40 हजार के अंकों को पार गया। वैसे बीते एक महीने में 40 हजार अंकों को पार करने का मौका सेंसेक्स चार से पांच बार मिला है। लेकिन फिर से जानकारों कहना है कि अभी ग्लोबली स्लो डाउन का दौर चल रहा है। वहीं ट्रेड वॉर की स्थिति भी चल रही थी। जैसे ही निगेटिव मार्केट से गायब होंगी, वैसे ही सेंसेक्स 44 हजार के अंकों की ओर भागना शुरू कर देगा।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / पीएम मोदी के बजट ने फैलाया भ्रम, 6 साल से मार्केट में ‘कभी खुशी-कभी गम’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो