scriptबीते हफ्ते रिलायंस के मार्केट कैप में 71 हजार करोड़ का फायदा, टीसीएस को भी मुनाफा | Reliance market cap gain 71000 crores last week, TCS also profits | Patrika News
कारोबार

बीते हफ्ते रिलायंस के मार्केट कैप में 71 हजार करोड़ का फायदा, टीसीएस को भी मुनाफा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 71,033.44 करोड़ रुपए बढ़ा
सेंसेक्स की 10 में से 4 कंपनियों का मार्केट कैप बीते सप्ताह 1,15,758.53 करोड़ रुपए बढ़ा

नई दिल्लीJan 24, 2021 / 01:05 pm

Saurabh Sharma

mukesh-ambani.jpg

After RRVL Disinvest, huge jump in RIL Share, M-Cap rise 55000 crores

नई दिल्ली। देश की टॉप 10 कंपनियों में से 4 कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते मार्केट कैप में 1,15,758.53 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला। इस दौरान सबसे ज्यादा फायदा देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 71,033.44 करोड़ रुपए बढ़ा। जबकि एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में 48,941.18 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस कंपनी को फायदा हुआ है और किस कंपनी को नुकसान।

यह भी पढ़ेंः- दो सप्ताह तक सस्ता होने के बाद महंगा हुआ सोना और चांदी, जानिए कितने हुए दाम

इन कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा
– रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 71,033.44 करोड़ रुपए बढ़कर 12,99,363.47 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
– टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण 26,191.64 करोड़ रुपए बढ़कर 12,39,562.76 करोड़ रुपए हो गया।
– हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का 13,357.22 करोड़ रुपए बढ़कर 5,65,949.36 करोड़ रुपए पर आ गया।
– बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में 5,176.23 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई और बढ़कर 2,99,332.25 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ेंः- जनवरी में 2 रुपए तक महंगा हो चुका है पेट्रोल और डीजल, जानिए आज कितने चुकाने होंगे दाम

इन कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट
– भारती एयरटेल का मार्केट कैप 13,993.5 करोड़ रुपए घटकर 3,14,703.83 करोड़ रुपए पर आ गया।
– एचडीएफसी बैंक का 12,502.38 करोड़ रुपए कम होकर 7,95,112.89 करोड़ रुपए हो गया।
– एचडीएफसी का 7,677.82 करोड़ रुपए घटकर 4,66,123.79 करोड़ रुपए रह गया।
– कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 6,416.75 करोड़ रुपए घटकर 3,62,665.26 करोड़ रुपए रह गई।
– आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 6,370.02 करोड़ रुपए घटकर 3,68,375.92 करोड़ रुपए पर आ गया।
– इन्फोसिस का 1,980.71 करोड़ रुपए घटकर 5,70,976.45 करोड़ रुपए रह गया।

Home / Business / बीते हफ्ते रिलायंस के मार्केट कैप में 71 हजार करोड़ का फायदा, टीसीएस को भी मुनाफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो