scriptबड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों ने कराई बाजार की वापसी, सेंसेक्स में साढ़े तीन महीने की सबसे बड़ी तेजी | Sensex biggest gain in three and a half months, nifty closed at 11980 | Patrika News
कारोबार

बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों ने कराई बाजार की वापसी, सेंसेक्स में साढ़े तीन महीने की सबसे बड़ी तेजी

सेंसेक्स 917 अंकों की तेजी के साथ 40789.38 अंकों पर हुआ बंद
निफ्टी में देखने को मिली 272 अंकों की बढ़त, 40789.38 अंकों पर बंद
बजट के बाद दो दिनों में सेंसेक्स में 1000 से ज्यादा अंकों की हुई बढ़त

Feb 04, 2020 / 05:15 pm

Saurabh Sharma

Share Market

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का बढ़ा बाजार पूंजीकरण, टीसीएस रही टॉप पर

नई दिल्ली। देश की बड़ी कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों और एशियाई बाजारों की ओर से आए सकारात्मक संकेतों की वजह से आज शेयर बाजार 900 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। दो दिनों की बात करें तो सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंकों की बढ़त ले चुका है। वहीं निफ्टी भी 250 से ज्यादा अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ है। मंगलवार की यह बढ़त 23 सितंबर के बाद एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है। बजट के दिन शेयर बाजार 900 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था। उस दिन निवेशकों को एक दिन में 4 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। जबकि आज की बढ़त के साथ निवेशकों ने अपने नुकसान की भरपाई कर ली है। बैंकिंग सेेक्टर 650 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स में इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर विदेशी निवेशकों की ओर से भरपूर खरीदारी देखने को मिली है। टाइटन के शेयरों में साढ़े सात फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- जब 5000 रुपए से ज्यादा की कमाई पर 13 पैसे देना पड़ता इनकम टैक्स

बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद
आज शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 917.07 अंकों की बढ़त के साथ 40789.38 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 271.75 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 11979.65 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप में 185.51 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं बीएसई मिड-कैप 209.83 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 201.80 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- Corona Virus के कहर से सहमा Crude Oil, 13 महीनों के निचले स्तर पर पहुंचा

सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली
बैंकिंग सेक्टर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में आज सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 693.40 और बैंक निफ्टी 663.45 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बीएसई ऑटो 240.55, कैपिटल गुड्स 224.81 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 916.86 और बीएसई एफएमसीजी में 120.70 अंकों की इजाफे के साथ हुए हैं। बीएसई हेल्थकेयर 148.60 और बीएसई आईटी 251.37, बीएसई मेटल 305.42, तेल और गैस 418.16, बीएसई पीएसयू 175.15 और बीएसई टेक 118.81 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- आर्थिक आंकड़ें और वैश्विक बाजार के अच्छे संकेतों की वजह से सेंसेक्स 40 हजार के पार

टाइटन के शेयर में सबसे बड़ी बढ़त
आज टाइटन के शेयर में 7.54 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 5.32 फीसदी के इजाफे के साथ बंद हुआ हैै। बजाज फिनसर्व और भारती इंफ्राटेल के शेयर क्रमश: 4.94 और 4.69 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए हैं। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का शेयर 4.10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए हैं। वहीं जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज में 4.72 फीसदी बजाज ऑटो 3.71 फीसदी, यस बैंक 2.92 फीसदी, आयशर मोटर्स 1.86 फीसदी और हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयर 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में वोट डालने वालों को मुफ्त में टिकट देगी स्पाइसजेट

निवेशकों को मिला रिकवरी का मौका
बजट 2020 आने के बाद शेयर बाजार 900 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। उस दिन निवेशकों के करीब 4 लाख करोड़ रुपए डूब गए थे। दो दिनों में निवेशकों को रिकवरी करने का मौका मिला है। 1फरवरी को बीएसई का मार्केट कैप 1,53,04,724.97 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था। जबकि दो दिनों की लगातार बढ़त के बाद 4 फरवरी को बीएसई का मार्केट कैप 1,56,61,769.40 करोड़ रुपए पर बंद हुआ है। अगर दोनों दिनों मार्केट कैप में अंतर देखने तो 3,57,044.43 करोड़ रुपए का है। यही निवेशकों की रिकवरी है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में शेयर बाजार में निवेशकों को मुनाफा होने की उम्मीद है।

Home / Business / बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों ने कराई बाजार की वापसी, सेंसेक्स में साढ़े तीन महीने की सबसे बड़ी तेजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो