
Share market mood worsen due to Coronavirus, RIL stardom continues
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus cases ) के बढ़ते कसों और विदेशी बाजारों में खासकर अमरीकी टेक सेक्टर में गिरावट के कारण आज भारतीय शेयर बाजार ( Indian Share Market ) में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ( Reliance Industries Share Price ) में तेजी दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेजन का जियोमार्ट ( Amazon Jiomart Deal ) की करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की खबर से रिलायंस के शेयरों में करीब दो फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से कंपनी का शेयर बाजार खुलने के कुछ ही देर के बाद 2100 रुपए के पार चला गया है। बैंक निफ्टी और फार्मा को छोड़कर सभी दबाव तमें दिखाई दे रहे हैं।
आज शेयर बाजार में गिरावट
आज शेयर बाजार का करोना वायरस और अमरीकी बाजारों के गिरावट से बंद होने के कारण मूड खराब दिखाई दे रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 208.48 अंकों की गिरावट के साथ 37931.99 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि कल यानी गुरुवार बाजार 38 अंकों को पार कर गया था, जोकि 5 मार्च के बाद उच्चतम स्तर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 58.85 अंकों की गिरावट के बाद 11156.60 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है।
सेक्टोरल इंडेक्स पर दबाव
वैसे तो सेक्टोरल इंडेक्स में ज्यादातर हरे निशान पर दिखाई दे रहे हैं, लेकिन मामूली बढ़त के साथ दबाव में दिखाई दे रहे हैं। बैंक निफ्टी 201 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक एक्सचेंज 116.74 अंकों की गिरावट है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 36.29, बीएसई पीएसयू 12.52, कैपिटल गुड्स 14.18 और बीएसई मेटल में 7.82 अंकों की अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई हेल्थकेयर 109.53 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा हैै। वहीं दूसरी ओर बीएसई आईटी 63.28, तेल और गैस 49.01, बीएसई ऑटो 23.24, बीएसई एफएमसीजी 5.34 और टेक 20.53 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
रिलायंस में तेजी जारी
भले ही शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर लगातार मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। आज सुबह तेजी के साथ खुले शेयर के दाम कब 2100 रुपए के पार चले गए पता ही नहीं चला। 2000 रुपए से 2100 रुपए का सफर मात्र 48 घंटों में पूरा कर लिया। आंकड़ों की बात करें तो आज सुबह रिलायंस का शेयर 2060 रुपए पर खुला था। जो मौजूदा समय यानी 10 बजे 2131.65 रुपए यानी 3.45 फीसदी पर कारोबार कारोबार कर रहा है। जबकि इसी दौरान कंपनी के शेयर ने 2139.95 रुपए का 52 हफ्तों की नई उंचाई का रिकॉर्ड भी कायम किया। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 13.52 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है।
इन शेयरों में देखने को मिल रही है तेजी और गिरावट
वहीं दूसरी ओर रिलायंस के अलावा बाकी शेयरों की बात करें तो सनफार्मा के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं हीरो मोटो कॉर्प 0.39 फीसदी, विप्रो 0.28 फीसदी और जेएसडब्ल्यूस्टील के शेयरों में 0.12 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर जी लिमिटेड के शेयरों में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। एक्सिस बैंक 2.57 फीसदी, एचडीएफसी 2.42 फीसदी, टीसीएस 2.06 फीसदी और इंफ्राटेल के शेयरों में 2.04 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
Updated on:
24 Jul 2020 10:28 am
Published on:
24 Jul 2020 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
