scriptदिग्गज शेयरों के दम पर झूमा बाजार, सेंसेक्स 1000 अंकों की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 8600 अंकों के करीब | Share market surged under Gaints Shares, Sensex closed up by 1000 pts | Patrika News
कारोबार

दिग्गज शेयरों के दम पर झूमा बाजार, सेंसेक्स 1000 अंकों की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 8600 अंकों के करीब

सेंसेक्स 1028.17 अंकों की बढ़त के साथ 29468.49 अंकों पर हुआ बंद
निफ्टी 50 316.65 अंकों की बढ़त के साथ 8597.75 अंकों पर बंद हुआ बंद
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में देखने को मिली करीब 8 फीसदी क तेजी
बीपीसीएल के शेयर करीब 15 फीसदी की बढ़त के साथ हुआ बंद

Mar 31, 2020 / 05:36 pm

Saurabh Sharma

share market surged

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2020 के आखिरी दिन शेयर बाजार में बड़ी रौनक देखने को मिली है। इसका कारण है बाजार के दिग्गज शेयरों ने बड़ी हुंकार भरी और बाजार में दमखम पूरे दिन बनाए रखा। इंट्राडे के दौरान सेंसेक्स को करीब 1400 अंकों की बढ़त के साथ भी लेकर गए। वहीं निफ्टी 50 8600 अंकों के पार भी गया। आज रिलायंस के शेेेयरों में करीब 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं इंफोसिस और एचडीएफसी जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार कर किया। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में सबसे ज्यादा 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो शेयर बाजार को जितने बॉटम में जाना था वो अब चला गया है। इस स्तर के बाद भारतीय शेयर बाजार में बढ़त ही देखने को मिलेगी। वहीं संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है दुनिया की इकोनॉमी मंदी की ओर जाएगी। वहीं भारत और चीन को ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Lockdown: Vijay Mallya रुपया देने काे तैयार, ठप हो चुका है पूरा काम

शेयर बाजार में दिखा दम
आज शेयर बाजार में काफी दमखम देखने को मिला। यह दमखम बाजार के बड़े स्टॉक की हुंकार से देखने को मिला। जिसकी वजह से बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1028.17 अंकों की बढ़त के साथ 29468.49 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 316.65 अंकों की बढ़त के साथ 8597.75 अंकों पर बंद हुआ। छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स में भी काफी दम देखने को मिला। बीएसई स्मॉल कैप 299.25 और बीएसई मिड-कैप 265.62 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं विदेशी निवेशकों के इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 283 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Lockdown: इंडिया रेटिंग्स और फिच ने कम की भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान

हर सेक्टर में देखने को मिली खरीदारी
आज हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है। आज ऑयल सेक्टर में बड़ी बढ़त देखने को मिली और 773.29 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं बीएसई ऑटो 110.92, बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों क्रमश: 312.40 और 270.60 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं कैपिटल गुड्स 164.81, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 343.38, बीएसई एफएमसीजी 515.20, बीएसई हेल्थकेयर 413.65, बीएसई आईटी 343.93, बीएसई मेटल 281.34, बीएसई पीएसयू 222.05 और बीएसई टेक 165.78 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- बैंकिंग और ऑयल सेक्टर में तेजी की वजह से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 550 अंक उछला

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
बड़े शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 15.10 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। गेल इंडिया 8.75 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 8.55 फीसदी और ओएनजीसी के शेयर में 8.37 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर में 7.68 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इंडसइंड बैंक का शेयर 15.37 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं आयशर मोटर्स 2.86, सिपला 2.08, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 1.59 फीसदी और बजाज फाइनसर्व 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- ऑयल कंपनियों का बड़ा ऐलान, गैस सिलेंडर डिलिवरी ब्वॉय को कुछ हुआ तो मिलेंगे 5 लाख

यूएन की रिपोर्ट में भारत और चीन को राहत
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में भारत और चीन को बड़ी राहत मिली है। रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस की वजह से लाखों करोड़ डॉलर की ग्लोबल इनकम का नुकसान हो चुका है। आने वाले दिनों में दुनिया बड़ी मंदी की ओर भी बढ़ चुकी है। इस रिपोर्ट में भारत और चीन को थोड़ी राहत मिली है। यूएन क कहना है कि भारत और चीन को छोड़ दिया जाए तो दुनिया के बाकी देशों के लिए काफी मुश्किल समय आने वाला है। वैसे इस रिपोर्ट में इस बात की वजह नहीं बताई गई है कि दुनिया के मंदी में जाने के बाद भी भारत और चीन किस तरह से कैसे बचे रह सकते हैं।

Home / Business / दिग्गज शेयरों के दम पर झूमा बाजार, सेंसेक्स 1000 अंकों की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 8600 अंकों के करीब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो