25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुनाफावसूली के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 173 अंक नीचे, निफ्टी 48 अंक लुढ़का

सेंसेक्स 173.41 अंकों की गिरावट के साथ 38004.54 अंकों पर निफ्टी 50 48.40 अंकों की गिरावट के साथ 11264.90 अंकों पर मौजूद बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में देखने को मिल रही है सबसे ज्यादा बिकवाली

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Oct 10, 2019

Sensex

Sensex closed down 216 points, IT sector fell 335 points

नई दिल्ली। बुधवार को करीब 650 अंकों की उछाल के बाद गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत मुनाफासवूली के साथ शुरू हुई है। जिसकी वजह से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में दिखाई दे रही है। खास बात ये है कि जियो द्वारा चार्ज लगाने की सूचना देने के साथ भारती एयरटेल के शेयर में उछाल देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर रिलायंस के शेयर में भी बढ़त देखने को मिल रही है।

मौजूदा में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 173.41 अंकों की गिरावट के साथ 38004.54 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 48.40 अंकों की गिरावट के साथ 11264.90 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी और मछौली कंपनियों पर दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई स्मॉलकैप 5.90 और बीएसई मिडकैप 39.96 अंकों की गिरावट पर है।

यह भी पढ़ेंः-पेट्रोल 5 और डीजल 6 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता, आज इतने चुकाने होंगे दाम

बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
बुधवार को बैंकिंग सेक्टर 1100 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए थे। जिसकी वजह से सबसे ज्यादा मुनाफावसूली भी इन्हीं सेक्टर में देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 446.05 और बैंक निफ्टी 398.00 अंकों की गिरावट पर है। वहीं दूसरी ओर ऑटो सेक्टर भी 143.68 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स 124.94, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 37.98, एफएमसीजी 38.98, मेटल 76.67 अंकों की गिरावट पर है। वहीं दूसरी ओर आईटी 28 अंक, टेक 44 और ऑयल सेक्टर में 77 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः-नवरात्र के बाद फिर आसमान चढ़ा प्याज का दाम, 70 रुपए प्रति किलो का छुआ स्तर

भारती एयरटेल और रिलायंस के शेयर मजबूत
बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल और रिलायंस के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। एयरटेल के शेयरों में 4.28 फीसदी और रिलायंस के शेयरों में 2.51 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। ग्रासिम के शेयरों में 3.82 फीसदी, इंफोसिस और आईओसी के शेयरों में करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः-अनमोल और अंशुल अंबानी ने रिलायंस इंफ्रा बोर्ड को किया ज्वाइन

गिरावट वाले शेयरों की बात करें से यस बैंक में गिरावट का दौर जारी है। आज करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 42 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर यस बैंक आ चुका है। एसबीआई के शेयरों में 2.17 फीसदी, टाटा स्टील 2.11, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2.05 फीसदी और हिंडाल्को के शेयरों में 2.02 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।