scriptशेयर बाजार में तय हो सकती है निवेश की सीमा, अमरीका की तर्ज पर उठाया जा सकता है कदम | The limit of investment may be fixed in the stock market | Patrika News
बाजार

शेयर बाजार में तय हो सकती है निवेश की सीमा, अमरीका की तर्ज पर उठाया जा सकता है कदम

शेयर बाजार को जोड़तोड़ और अस्थिरता से बचाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) शेयरों और इक्विटी डेरिवेटिव में निवेश की सीमा तय कर सकता है।

Aug 13, 2018 / 08:40 pm

Saurabh Sharma

Sebi

शेयर बाजार में तय हो सकती है निवेश की सीमा, अमरीका की तर्ज पर उठाया जा सकता है कदम

नई दिल्ली। शेयर बाजार को जोड़तोड़ और अस्थिरता से बचाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) शेयरों और इक्विटी डेरिवेटिव में निवेश की सीमा तय कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, सेबी ने स्टॉक ब्रोकरों को इस प्रस्ताव की जानकारी दी है। एक ब्रोकर के मुताबिक सेबी चार्टर्ड एकाउंटेंट और ब्रोकरों से जानकारी के आधार पर निवेशकों के निवेश और परिसंपत्तियों की पुष्टि कराना चाहता है। इसके आधार पर ही इक्विटी में उनके निवेश की सीमा तय की जाएगी।

अमरीका की तर्ज पर उठा सकते हैं कदम
यह प्रस्ताव अमरीका सहित कुछ विकसित देशों में प्रचलित मान्यताप्राप्त निवेशक (अक्रेडिटेड इन्वेस्टर) की अवधारणा जैसा है। इन देशों में अक्रेडिटेड इन्वेस्टर उन निवेशकों को माना जाता है जो आमदनी, नेटवर्थ, परिसंपत्तियों और पेशेवर अनुभव आदि की शर्तें पूरी करते हैं। अमरीका में यह व्यवस्था उन निवेशकों को बचाने के लिए के लिहाज से अपनाई गई है, जो निवेश के आर्थिक जोखिमों को बर्दाश्त नहीं कर सकते।

निवेशकों पर होगा असर
अगर भारत में यह प्रस्ताव लागू होता है तो इसका बड़े पैमाने पर निवेशकों पर असर होगा। ब्रोकरों को डर है कि इसके लागू होने से उनके कारोबार में कमी आएगी क्योंकि ज्यादातर छोटे निवेशक नेटवर्थ की शर्त पूरी नहीं कर पाएंगे। सेबी से हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर (एचएनआई) को इस प्रस्ताव से अलग रख सकता है।

इन खबरों को भी पढ़ें
गोल्ड इंडस्ट्री को होगा बड़ा फायदा, सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम

ट्रंप ने कर दिया एेसा कांड कि इस देश के छूट गए पसीने

बड़ा खुलासाः चीन में छप रहे है 2000 आैर 500 रुपए के नए नोट, जानिये क्यों?

मुकेश के अंबानी के जियो फोन को मिली टक्कर, यहां मिल रहा है दुनिया का सबसे सस्ता फोन

देश को सबसे ज्यादा उधार देने वाला SBI बना सबसे बड़ा देशभक्त

पिछले साल के मुकाबले दोगुने से ज्यादा बढ़ गर्इ खुदरा महंगार्इ, 4.17 फीसदी पर पहुंचा आंकड़ा

फ्रीडम फ्लैश सेल में मिलेंगे 1947 रुपए में दो मोबाइल फोन

 

Home / Business / Market News / शेयर बाजार में तय हो सकती है निवेश की सीमा, अमरीका की तर्ज पर उठाया जा सकता है कदम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो