मथुरा

Breaking: मथुरा जा रही बस का भीषण एक्सीडेंट, 11 लोगों की मौत, 20 घायल

Mathura News: गुजरात से मथुरा जा रही बस का भरतपुर में एक्सीडेंट हो गया। इसमें 11 यात्रियों की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।

less than 1 minute read
Sep 13, 2023

राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक और बस की टक्कर हो गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बता दें कि यात्रियों से भरी बस गुजरात से मथुरा की तरफ जा रही थी।

घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
दरअसल, जयपुर-आगरा हाइवे पर नदबई थाना इलाके में बस खराब हो गई। ड्राइवर ने बस को खड़ा किया और ठीक करने की कोशिश करने लगा। तभी पीछे से आए ट्रक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। पुलिस का कहना है कि हादसे में 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, हादसे के बारे में और जानकारी ली जा रही है।

यह भी पढ़ें: 'तुझको ही दुल्‍हन बनाऊंगा' गाने पर सीमा-सचिन का धमाल डांस, देखें वीडियो

भावनगर से मथुरा जा रही थी बस
पुलिस ने बताया कि यह बस गुजरात के भावनगर से चलकर जयपुर और भरतपुर होते हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रही थी। सुबह करीब 5 बजे ये हादसा हुआ। मरने वालों में 6 महिलाएं और पांच पुरुष बताए जा रहे हैं। सभी यात्रियों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने 11 लोगों को मृत घोषित कर दिया। करीब 20 गंभीर घायलों का इलाज चल रहा है।

Updated on:
13 Sept 2023 09:22 am
Published on:
13 Sept 2023 09:11 am
Also Read
View All

अगली खबर