scriptदेवकी नंदन ठाकुर ने सीताराम येचुरी को ललकारा- अगर हिन्दू होते हिंसक होते तो राम मंदिर बनने में इतना समय नहीं लगता, देखें वीडियो | Devaki nandan Thakur remark on sitaram yechury on ram mandir ramayan | Patrika News
मथुरा

देवकी नंदन ठाकुर ने सीताराम येचुरी को ललकारा- अगर हिन्दू होते हिंसक होते तो राम मंदिर बनने में इतना समय नहीं लगता, देखें वीडियो

भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर ने सीपीएम नेता सीताराम येचुरी को दिया करारा जवाब, बताया कि महाभारत क्यों हुआ, राम को रावण के खिलाफ युद्ध क्यों करना पड़ा

मथुराMay 09, 2019 / 07:29 am

suchita mishra

devki nandan

devki nandan

वृन्दावन (मथुरा)। सीपीएम नेता सीताराम येचुरी द्वारा रामायण-महाभारत और हिन्दुओं को हिंसक बताने वाले बयान पर प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने कड़ी आपत्ति जतायी है । उन्होंने कहा है कि सनातन धर्म की पौराणिक कथाओं एवं Hindu समाज को हिंसक बताने वालों को देश से माफी मांगनी चाहिये। दूसरे धर्मों को फायदा पहुंचाने के लिये बिना रामायण-महाभारत पढ़े और जाने कुछ भी आरोप लगाना हमारे धर्मशास्त्रों का अपमान है। उन्होंने कहा कि Hindu अगर हिंसक होते तो राममंदिर में इतना समय नहीं लगता। Hindu हिंसक नहीं उदार है, इसलिये बहुत सहते हैं।
हिन्दुओं को उकसाने का कार्य
प्रियाकान्तजू मंदिर पर आरती पश्चात देवकीनंदन महाराज से मिलने आये शिष्यों ने कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम केसरी द्वारा हाल ही में दिये गये एक बयान पर आक्रोश व्यक्त किया। देवकीनंदन महाराज ने कहा कि Hindu सभी धर्मों और विचारों का सम्मान करते हैं । सनातन धर्म विश्व में सबसे अधिक शांतिकारी धर्म है। दूसरे धर्मां से प्रभावित कुछ लोग अपनी राजनीति के लिये हिन्दुओं को उकसाने का कार्य कर रहे हैं । इन्हें अपने नाम बदकर किसी अन्य धर्म को ग्रहण कर लेना चाहिये ।
Devaki nandan Thakur
क्यों हुआ महाभारत और रामायण में युद्ध

उन्होंने बताया कि रामायण-महाभारत में अनीति और अत्याचार के विरोध में युद्ध किये गये थे । श्रीराम ने स्वयं की पत्नी का हरण करने वाले रावण के पास भी युद्ध से पहले अंगद और हनुमान को शांतिदूत बनाकर लंका भेजा था। अन्तिम समय तक उन्होंने युद्ध को टालने और शांति के प्रयास किये लेकिन जब हिंसक रावण नहीं माना तो युद्ध करके उसके कर्मों का दण्ड दिया। महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण स्वयं शांतिदूत बनकर कौरवों के पास गये। पूरे हस्तिनापुर के बदले पाण्डवों ने केवल 5 गाँव मॉगें जो उनके अधिकार से बहुत कम था, केवल इसलिये कि युद्ध को टाला जा सके। लेकिन कौरवों ने अन्याय को खत्म करने के बजाय पाण्डवों को युद्ध के लिये उकसाया ।
Devaki nandan Thakur
करारा जवाब देना जानता है Hindu
देवकीनंदन महाराज ने कहा कि पाकिस्तान जैसा देश इतने वर्षों से हमारे देश में आतंक और हिंसा फैलाता आ रहा है फिर भी हिंदु समाज उसके सुधरने की उम्मीद करता है, क्या ये हिंसा है ? 1971 के युद्ध में बंधक 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को बिना नुकसान पहुंचाये वापस भेजना क्या अहिंसा नहीं थी? राममंदिर पर Hindu बजाय हिंसा के न्यायालय के फैसले पर भरोसा करके बैठे हैं, क्या यह अहिंसा नहीं है? उन्होंने कहा कि सनातन धर्म शुरू से ही पूरे विश्व को अपना परिवार मानता है और शांति की कामना करता है। अगर इन शांति प्रयासों को कोई कमजोरी मानकर अत्याचार करता है तो Hindu उसका करारा जवाब भी देना जानते हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter UP पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Mathura / देवकी नंदन ठाकुर ने सीताराम येचुरी को ललकारा- अगर हिन्दू होते हिंसक होते तो राम मंदिर बनने में इतना समय नहीं लगता, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो