समाजवादी पार्टी से राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन हो न हो लेकिन छोटे चौधरी एक मामले में सपा प्रमुख मुलायम सिंहय यादव का अनुसरण करते नजर आ रहे हैं। रालोद मुखिया अजित सिंह 2017 में अपने परिवार के एक और सदस्य को राजनीति में उतारने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो अजित सिंह की पुत्रवधू यानि पूर्व सांसद जयंत चौधरी की पत्नी चारू सिंह इस बार मथुरा की एक सीट से विधानसभा चुनाव लडेंगी।