scriptप्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को दिया स्टार्टअप ग्रांड चैलेंज, पढ़िए क्या कहा | PM Narendra modi gave Startup Grand Challenge to youth | Patrika News
मथुरा

प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को दिया स्टार्टअप ग्रांड चैलेंज, पढ़िए क्या कहा

भारत सरकार इस चैलेंड को लॉन्च कर रही है।

मथुराSep 11, 2019 / 02:05 pm

धीरेंद्र यादव

प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को दिया स्टार्टअप ग्रांड चैलेंज, पढ़िए क्या कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को दिया स्टार्टअप ग्रांड चैलेंज, पढ़िए क्या कहा

मथुरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मथुरा के वेटरिनरी विश्वविद्यालय, परिसर में जनसभा के दौरान युवाओं को चैलेंज दिया है। उनसे कहा है कि वे नए आइडिया लेकर आएं। इसके लिए स्टार्टअप ग्रांड चैलेंज अभियान शुरू किया गया है।
ये भी पढ़ें – PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 जिलों को दी 1059 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात


नरेन्द्र मोदी ने कहा- होनहार छात्र आएं, इससे जुड़ें और समाधान खोजें के हरे चारे की व्यवस्था कैसे सुनिश्चित हो। प्लास्टिक की थैलियों का सस्ता और सुलभ विकल्प क्या हो सकता है। भारत सरकार इस चैलेंड को लॉन्च कर रही है। नए आइडिया लेकर आइए। देश की समस्याओं का समाधान देश की मिट्टी से ही निकलेगा। उनके आइडिया पर गंभीरता से विचार होगा। आगे बढ़ाया जाएगा। जरूरी निवेश की व्यवस्था होगी। रोजगार के अनेक नए अवसर तैयार होंगे।
ये भी पढ़ें – PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री ने जब कहा ‘यहां आये भये सभी बृजवासिन कौ मेरी राधे-राधे’ तो लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया

हर घर जल योजना
उन्होंने कहा कि पर्यावरण और स्वास्थ्य से जुड़ा एक और मामला है जल संकट। जलजीवन मिशन के तहत हर घर जल पंहुचाने का कार्य किया जा रहा है। हमारी मताओं और बहनों को सुविधा मिलेगी। पानी पर कम खर्च होने का मतलब है उनकी बचत भी बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें – PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री ने कहा पशुओं की मौत का कारण बन रही प्लास्टिक, हर किसी को होना होगा जागरुक

पर्यटन रैंकिंग में सुधार
मथुरा सहित पूरा बृज क्षेत्र तो अध्यात्म और आस्था का स्थान है। यहां हेरिटेज टूरिज्म की असीम सम्भावनाएं हैं। खुशी है कि योगी सरकार इस दिशा में सक्रियता से काम कर रही है। मथुरा, नंदगांव, गोवर्धन, बरसाना, छाता में अनेक प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। यहां सुविधाएं केवल यूपी नहीं बल्कि पूरे देश के पर्यटन को ताकत देने वाली हैं। बीते वर्षों में टूरिज्म को जो स्थान दिया गया है, उससे भारत की रैंकिंग में सुधार आया है। भारत 65 वें से 34 वें नम्बर पर पहुंच गया है।

Home / Mathura / प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को दिया स्टार्टअप ग्रांड चैलेंज, पढ़िए क्या कहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो