24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दियों का आगाज: श्री बांके बिहारी का पहनावा और खानपान बदला, जानें कितने व्यंजनों से लगता है भोग

हर वर्ष की भांति शरद पूर्णिमा के बाद ठाकुर श्री बांके बिहारी (Shri Banke Bihari) के पहनावे और खानपान के साथ रहन-सहन में भी परिवर्तन आ गया है। शरद पूर्णिमा से सर्दी का आगाज हो चुका है और इसी परम्परा के अनुसार श्री बांके बिहारी के गर्म कपड़े निकल आए हैं। गुरुवार को पड़वा के दिन ठाकुर जी को रेशमी पोशाकों की जगह वेलवेट, ऊन और सनील के वस्त्र पहनाए गए।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

lokesh verma

Oct 21, 2021

mathura.jpg

मथुरा. हर वर्ष की भांति शरद पूर्णिमा के बाद ठाकुर श्री बांके बिहारी (Shri Banke Bihari) के पहनावे और खानपान के साथ रहन-सहन में भी परिवर्तन आ गया है। शरद पूर्णिमा से सर्दी का आगाज हो चुका है और इसी परम्परा के अनुसार श्री बांके बिहारी के गर्म कपड़े निकल आए हैं। गुरुवार को पड़वा के दिन ठाकुर जी को रेशमी पोशाकों की जगह वेलवेट, ऊन और सनील के वस्त्र पहनाए गए। इसके साथ ही ठाकुर जी की शयन शैया पर पश्मीने की चादर और तकिये के साथ शेमल की रूई वाली रजाई रखी गई। परम्परा के अनुसार, मंदिर में भोग सेवा भी मौसम के अनुरूप बदल गई है।

सुबह का भोग

श्री बांके बिहारी मंदिर के सेवायत आचार्य प्रह्लाद बल्लभ गोस्वामी ने बताया कि परंपरा के अनुसार सर्दियों के आगमन पर सुबह गरमा-गरम मेवायुक्त हलवा, केसर का दूध और पकौड़ी का भोग लगाया जाता है।

दोपहर का भोग

दोपहर में तप्त कढ़ी, रसेदार व सूखी सब्जी, रसेदार और सूखी दाल, नमकीन-मीठा रायता, नमकीन-मीठे और सादा चावल, मुठिया के लड्डू, पंचमेवा केसरिया दूध-भात, खीर, मिस्सी और सादा रोटी, बेसनी परांठा, अचार, पापड़, मुरब्बा, चटनी आदि से भोग लगाया जाता है।

शाम का भोग

शाम के भोग में ठाकुर जी को पूड़ी-कचौड़ी, बेड़ई, समोसा, पकौड़ी, दो प्रकार की रसेदार और दो सूखी सब्जियां, चटपटा रायता, मीठा दही, पापड़, मेवा वाला अदोटा और हलवा, पिस्ता-केसर वाला दूध भात, चटनी, सोंठ आदि रखे जाते हैं।

यह भी पढ़ें- दुनिया का सबसे खूबसूरत बनाने के लिए वैदिक राम मंदिर में आइकोनोग्राफी सिस्टम से किया जाएगा लैस

चार बार इत्र की मालिश

आचार्य प्रह्लाद बल्लभ गोस्वामी ने बताया कि सर्दियों में चार बार सुबह, दोपहर, शाम और रात को ठाकुर जी की हिना, केसर और कस्तूरी के इत्र से मालिश होती है। उन्होंने बताया कि हर साल भाई दूज से श्रद्धालुओं के दर्शन और आरती का समय भी बदल जाता है। भाई दूज से सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम को 4:30 से 8:30 बजे तक श्रद्धालु ठाकुर जी दर्शन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने जनता से पूछा ‘क्या सपा, बसपा, कांग्रेस मंदिर निर्माण कराती?