scriptखेलती, कूदती और आसमान में हौंसलों से उड़ान भरती हैं बेटियां… | Sports competition held under Nari Shakti Abhiyan in Mathura | Patrika News
मथुरा

खेलती, कूदती और आसमान में हौंसलों से उड़ान भरती हैं बेटियां…

— मथुरा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारी शक्ति कार्यक्रम के तहत हुई प्रतियोगिता।

मथुराApr 11, 2021 / 02:20 pm

arun rawat

sports

प्रतियोगिता में विजयी हुई छात्राएं

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मथुरा. खेलती, कूदती और आसमान में हौंसलों से उड़ान भरती हैं बेटियां। कान्हा की नगरी में बेटियों ने हौंसलों की उड़ान भरी तो समूची ब्रज नगरी निहाल हो गई। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत नारी शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बेटियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वही बेटियों ने अपना दम दिखाते हुए बाजी मारी। अशोक पहलवान ने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं है हर क्षेत्र में अपना योगदान लड़कों से बढ़कर दे रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस घर में बेटियां जन्म लेती हैं वह घर स्वर्ग की तरह बन जाता है।
यह भी पढ़ें—

छात्र के अपहरणकर्ताओं से पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, पुलिस ने छात्र को सकुशल किया बरामद

आरएसडी पब्लिक स्कूल गाँव नगला माना पर अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र के तत्वधान में ग्रामीण स्तरीय छात्रा खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्रामीण महिला खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्राओं ने कबड्डी , गोला फेंक , लम्बी कूद, कुश्ती आदि खेलकूद में भाग लिया। खेलगुरू ब्रिज रत्न अशोक पहलवान ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी यूपी पुलिस प्रमोद कुमार शर्मा, बड़ी बहन महानगर मंत्री भाजपा नीरू सक्सेना,बीजेपी पार्षद बड़ी बहन स्वेता शर्मा, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा महिला जिलाध्यक्ष बहन छाया गौतम, बीजेपी वरिष्ठ नेता रामजी लाल, सभी अतिथियों ने सरस्वती माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। महिला खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया सभी मुख्यातिथियों का स्वागत पगड़ी, पटुका , तस्वीर ,व माला भेंट खेलगुरु बृजरत्न अशोक शेखर पहलवान ने किया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर ननगो, पदम सिंह प्रिंसिपल, दलवीर सिंह यादव, मुकेश कुमार यादव, वीरेंद्र सिंह यादव, श्रीमती ब्रजेश रानी, कुमारी पूनम सिंह, तुसार श्रीवास्तव, प्रिया कुमारी, कुमारी दिव्या सिंह, महाराज सिंह, रमन पहलवान, रवी पहलवान, महेंद्र मास्टर, परशुराम पहलवान, कान्हा पहलवान, विश्णु पहलवान, जयभगवान पहलवान, अंकित पहलवान मीडिया प्रभारी लक्ष्य अरोरा आदि उपस्थित रहे।

Home / Mathura / खेलती, कूदती और आसमान में हौंसलों से उड़ान भरती हैं बेटियां…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो