scriptशहर इमाम की अपील घर पर रहकर अता करें ईद की नमाज | Appeal by the city imam to offer Eid prayers at home | Patrika News
मेरठ

शहर इमाम की अपील घर पर रहकर अता करें ईद की नमाज

मस्जिदों में पांच से अधिक लोगों को प्रवेश ना करने की सलाह वायरसस से लड़ने के लिए नियमों का पालन करना जरूरी

मेरठMay 11, 2021 / 11:03 pm

shivmani tyagi

बकरीद पर ईदगाहों में न नमाज न ही कुर्बानी के लिए पासकार्ड

घर पर हकर नमाज पढ़ने की अरपील

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद. आगामी 13 और 14 मई को ईद-उल -फितर का त्यौहार मनाया जाना है। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए शहर इमाम ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग इस गंभीर बीमारी को ध्यान में रखते हुए ईद-उल-फितर की नमाज अपने घर पर रहकर ही अदा करें और मस्जिद में पांच नमाजियों से अधिक इकट्ठा ना हों. सोशल डिस्टेंसिंग का दायरा बनाकर रखें ताकि इस गंभीर बीमारी से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें

ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

शहर इमाम मोहम्मद जमीर बेग कासमी ने ईद उल फितर के त्यौहार को लेकर लोगों से अपील की है कि ईद के त्यौहार पर सभी लोग अपने घर पर रहकर ही नमाज अदा करें क्योंकि जिस तरह से देश में कोरोनावायरस ने कहर बरपाया हुआ है । इसे हम सभी लोगों को गंभीरता से लेना चाहिए। सरकार के द्वारा जो भी गाइडलाइन दी गई हैं उसका पूरी तरह से पालन करना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का दायरा बनाए रखने के उद्देश्य से मस्जिद के अंदर पांच नमाजियों से ज्यादा लोग इकट्ठा ना हों इसका विशेष ध्यान रखा जाए और सभी लोग अपने परिवार के बीच रहकर घर पर ही नमाज अदा करें। शहर इमाम ने यह भी अपील की है कि नमाज के दौरान अल्लाह ताला से इस कोविड-19 महामारी को जल्द से जल्द खत्म करने की दुआ करें

Home / Meerut / शहर इमाम की अपील घर पर रहकर अता करें ईद की नमाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो