scriptPatrika Positive News - demand for oxygen refilling falls in kanpur | Patrika Positive News: कानपुर में मामले घटने के साथ कम हुई ऑक्सीजन की डिमांड, प्लांट पर पहुंचने वालों की संख्या भी हुई आधी | Patrika News

Patrika Positive News: कानपुर में मामले घटने के साथ कम हुई ऑक्सीजन की डिमांड, प्लांट पर पहुंचने वालों की संख्या भी हुई आधी

locationकानपुरPublished: May 11, 2021 10:14:51 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

Patrika Positive News - दिन रात कोरोना के खौफ में जी रहे लोगों को अब खबरों का उजियारा पक्ष दिखाने के लिए पत्रिका पॉजिटिव न्यूज अभियान के तहत आपको खबरों को वह हकीकत दिखाई जा रही है, जिसे जानकर आपका इस महामारी के खिलाफ जंग का हौसला बढ़ेगा।

oxygen Cylinder
oxygen Cylinder
कानपुर. Patrika Positive News - Demand for oxygen refilling falls in Kanpur. कोरोना माहामारी (coronavirus update) का असर धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार मामले तो कम हो ही रहे हैं, शवदाह गृहों में कम आते शव व ऑक्सीजन रिफिरिंग सेंटर्स पर कम होती भीड़, यह साबित कर रहे हैं कि जिंदगी दोबारा पटरी पर लौटने लगी है। कानपुर में कोरोना मरीजों की बात करें, तो मंगलवार को केवल 432 केस सामने आए हैं। अब मामले कम होने के कारण जरूरतमंदों को बिना लाइन लगाए आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध हो रही। शवदाह गृहों पर भी अब कम शव पहुंच रहे हैं, लेकिन बीते एक माह में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल तो खुल ही गई है। अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन सप्लाई न मिलने के कारण हजारों मरीज जान गंवा चुके हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.