सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट, सोना 7114 रुपये तो चांदी 10200 रुपये तक सस्ती
- अमेरिका में बाइडेन युग और कोरोना वैक्सीन का सोने-चांदी के दामों पर असर
- शेयर बाजार में उछाल के बाद सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी
- एक जनवरी से लगातार गिर रहे gold rate

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. एशिया की सबसे बड़ी स्वर्ण अभूषण मंडी में इस समय सोने और चांदी के दामों में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव चल रहा है। इससे निवेशकों का रूझान सोने और चांदी की ओर घटा है जबकि शेयर बाजार की ओर बढ़ा है। इस समय शेयर बाजार में रौनक के चलते सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट ( gold price down ) जारी है। अमेरिका में जो बाइडेन का युग और डॉलर में तेजी के चलते भी दोनों धातुओं के दाम गिर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अगर गाड़ी के आगे-पीछे लगा है लोहे का ये सामान तुरंत हटवा लें, 31 जनवरी से कटेगा 5 हजार का चालान
मेरठ में सोने का बड़ा कारोबार करने वाले कारोबारी इसे आगामी भविष्य के लिए अच्छा मान रहे हैं। सोने और चांदी के व्यापार पर बारीकी से और पारखी नजर रखने वाले सर्राफ व्यापारियाें का मानना है कि आगामी एक साल में सोने में निवेश के बाद अच्छा दाम मिलेगा। कोरोना काल में ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुके सोने के भाव में अब तक 7114 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कमी आ चुकी है और चांदी 10216 रुपये किलो सस्ती हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: चंद्रशेखर आजाद ने किया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मजबूती के साथ लड़ने का ऐलान
अगर इस साल की बात करें तो एक जनवरी 2021 के मुकाबले सोना 1158 रुपये सस्ता हो चुका है जबकि चांदी 1171 रुपये नरम हो चुकी है। एक जनवरी को सर्राफा बाजार में सोने का औसत भाव 50298 रुपये पर बंद हुआ था और 23 जनवरी को यह 49140 रुपये पर बंद हुआ। चांदी जहां एक जनवरी को 66963 रुपये पर बिकी थी वहीं 23 जनवरी को यह 65792 रुपये पर बंद हुई।
यह भी पढ़ें: Weather Alert: 10 फरवरी तक जारी रहेगा ठंड का प्रकोप, इन शहरों में फिर 2 डिग्री पर पहुंचेगा पारा
24 जनवरी को सुबह सोने का भाव ( today gold price ) 49210 प्रति दस ग्राम और चांदी 66950 रुपये प्रति किलो पर खुली। मेरठ गोल्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष संत कुमार ने बताया कि सर्राफा बाजारों में सात अगस्त 2020 को सोना 56254 पर खुला था। यह भाव सोने का अब तक का सबसे अधिक भाव रहा है। इसके बाद शाम को यह थोड़ी गिरावट के बाद 56126 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। जहां तक चांदी की बात करें तो इस दिन यह 76008 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली थी और 75013 रुपये पर बंद हुई थी।
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: 26 जनवरी को परेड में शामिल होने को ट्रैक्टर लेकर निकले किसान, बोले- जारी रहेगा आंदोलन
अगर पिछले वर्ष के इन भाव से तुलना की जाए ताे वर्तमान में साेने के कीमतों में भारी गिरावट आई है। ऐसे में साफ है कि साेना सस्ता हुआ है।
अब पाइए अपने शहर ( Meerut News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज