scriptLockdown के दौरान अष्टमी पर कन्याओं की रही कमी, परिवार के बीच ही हुआ पूजन | Kanya pujan on Ashtami during lockdown | Patrika News
मेरठ

Lockdown के दौरान अष्टमी पर कन्याओं की रही कमी, परिवार के बीच ही हुआ पूजन

Highlights

अष्टमी पर पूजन में मोहल्ले की कन्याएं नहीं आयी
परिवार की कन्याओं को जिमाकर मनाया गया पर्व
बोले श्रद्धालु- मां दुर्गा करेंगी सबकी कोरोना से रक्षा

 

मेरठApr 01, 2020 / 11:17 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। नवरात्र पर बुधवार को श्रद्धालुओं ने मां के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान घर-घर में कन्याओं का पूजन कर उपहार स्वरूप फल और दक्षिणा भेंट की गई। कन्या पूजन के दौरान मां के जयकारों से घर और मोहल्ले गूंज उठे। कोरोना के खौफ के चलते इस बार कन्या पूजन परिवार की कन्याओं के साथ ही हुआ। मोहल्ले के परिवारों ने एक-दूसरे के घर कन्याएं नहीं भेजी। इसके चलते हर घर में परिवार की कन्याओं के साथ पूजन किया गया। लॉकडाउन के चलते एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले कन्याएं नहीं जा सकी।
यह भी पढ़ेंः कोरोना के खौफ के कारण जेल से दो माह के पैरोल पर छोड़े गए 55 कैदी, 250 बंदियों की भी होगी रिहाई

अष्टमी पूजन में देवी के भक्तों और कन्या पूजन करने वाली महिलाओं का कहना था कि कोरोना से मां दुर्गा पूरे विश्व की रक्षा करेंगी। अष्टमी पर मनसा देवी, चंडी देवी, मां काली मंदिर, माया देवी सहित अन्य देवियों की सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा घरों में पूजा की गई। श्रद्धालुओं ने सबसे पहले घरों में मां महागौरी को हलवा, चने और पूड़ी का भोग लगाया।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में मस्जिद से मिले कोरोना संदिग्ध समेत दो मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में कराया गया भर्ती

इसके बाद परिवार की कन्याओं को जिमाया गया। कन्याओं का तिलक कर भोजन ग्रहण करवाने के बाद फल इत्यादि भेंट किए गए। कन्या जिमाई के बाद घट विसर्जन होता है, लेकिन लॉकडाउन के चलते ये नहीं हो पाया। नवरात्र में कलश में रखे गए जल से घर के चारों ओर छिड़काव किया गया और मां भगवती से घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गई। कई मंदिरों और संस्थानों में भी चंद लोगों द्वारा ही अनुष्ठानों की पूर्णाहुति दी गई। जिसमें कोरोना वायरस से विश्व, देश, प्रदेश और अपने शहरवासियों को मुक्ति की कामना की गई।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus के संक्रमण से बचाव को लेकर भाजपा के फायरब्रांड विधायक ने की लोगों से ये अपील

गुरूवार को नवमी पर मां के नौंवे स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जाएगी। नवमी के अवसर पर घरों में यज्ञ के आयोजन की तैयारियां भी चल रही हैं। इस बार मंदिर में विशाल भंडारे के आयोजन को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही चैत्र नवरात्र का समापन होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो